दिल्ली गोलीकांड से भड़के प्रदेश भर के वकील पुलिस कर्मियों पर एफआईआर, आज शाम प्रदर्शन
जबलपुर
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प तथा गोलीकांड का असर मध्यप्रदेश में भी है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय वकील आंदोलित हो उठे और सरकार पर प्रोटक्शन एक्ट का दबाव बनाने के साथ दिल्ली के दोषी पुलिस कर्मचारी-अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे हैं। इसके चलते प्रदेश के जिलों से वकीलों के आंदोलित होने और रणनीति बनाने की खबरें आने लगी हैं।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चेयरमैन रमन पटेल ने साफ कह दिया है कि आरोपियों पर यदि एफआईआर नहीं की गई तो कठोर निर्णय लिया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर नायक ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है। जूनियर लॉयर प्रदेश संयोजक आशीष त्रिवेदी ने आरोपी पुलिस वालों पर तत्काल एफआईआर और गिरफ्तारी तथा बर्खास्तगी की मांग की है। घटना के खिलाफ आज शाम छह बजे दमोहनाका चौक पर दिल्ली पुलिस का पुतला फूंकने वकील एकत्रित होंगे।