1 साल बाद साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया लूट का आरोपी
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
शहडोल। थाना खैरहा में अपराध क्रमांक 02/16 धारा 384,506 भादवी के प्रक्रण मे फरियादी शशिकांत मिश्रा पिता ददनीराम मिश्रा उम्र 39 बर्ष निवासी राजेंद्र कालोनी थाना खैरहा का रहने वाला जो दिनांक 5/10/2016 को चीफ हउस धनपुरी से मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे जो करकटी एवं सिरौंजा के बीच जंगल में झाडि़यों से दो व्यक्ति निकल कर रोड में खड़े होकर भय मे डालकर फरियादी शशिकांत मिश्रा से पर्स में रख लाखो रुपए तथा सोनी कंपनी का मोबाइल छीन लिया गया। जिसकी विवेचना की जा रही थी पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सक्सेना के निर्देश में विवेचना की जाकर मोबाइल का काल डिटेल डांटा अधीक्षक के कार्यालय से प्राप्त किया गया जिस पर मोबाइल का चालू होना एवं टावर लोकेशन धनपुरी का होना पाया गया जिसके आधार पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धनपुरी शिवेंद्र प्रताप सिंह बघेल के मार्गदर्शन पर धनपुरी में रेड किया और आरोपी विमल उर्फ रिंकी विश्कर्मा पिता राजेश विश्कर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी हाथीडोल थाना बुढार निवासी धनपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ पर बताया की सोनी कंपनी का मोबाइल को किशन उर्फ उमेश कोल पिता शिव प्रसाद कोल उम्र 29 वर्ष निवासी गोपालपुर थाना बुढार एवं जानू उर्फ महेंद्र साहू निवासी सरईकापा से वर्ष 2016 में 15 सौ रुपए में खरीदा बताया गया तथा आरोपी द्वारा सोनी कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत 11 हजार है। पेश करने पर जप्त किया गया। मामले में धारा 411 बढाई गई तथा आरोपी किशन उर्फ उमेश कोल पिता शिव प्रसाद कोल उम्र 23 वर्ष निवासी गोपालपुर थाना बुढार को दविश देकर गोपालपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से छिना गया पर्स एवं पेन कार्ड एवं अन्य सामान जप्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो की गिरफ्तारी एवं विवेचना में थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी के साथ ए एस आई पिसी मिश्रा, एएसआई एमडी सिंह, जीएल गोयल, आरक्षक सौरभ मिश्रा, ए अजय पाठक ,धन्ना लाल सोलंकी, केदार सिंह तथा साइबर सेल शहडोल के आरक्षण प्रकाश मिश्रा ,राजकुमार आदी पुलिस कर्मचारियों का विशेष सराहनीय योगदान रहा।