November 22, 2024

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित

0

जोगी एक्सप्रेस

रायपुर ,छत्तीसगढ़ के हालत लगभग  सभी जिलो में सूखे की चपेट में है ,कही अल्प वर्षा तो कुछ जिलो में अच्छी बारिश से किसान परेशां हाल है तो कही खुस अब समस्या विकराल और प्रदेश सरकार इस पर मंथन के लिए सभी के सुझाओ पर गौर कर रही है ,जिसके सम्बन्ध में आज  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी है। नया रायुपर के महानदी भवन में जारी बैठक में सीएम के अलावा पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत, मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, केदार कश्यप, पुन्नूलाल मोहिले, दयालदास बघेल, अजय चंद्राकर समेत सभी कैबिनेट मंत्री और सीएस विवेक ढाँढ भी मौजूद हैं।बैठक में मुख्य रुप से राज्य के सूखा पीड़ित किसानों के हित में अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। प्रदेश की करीब 20 जिले सूखे से प्रभावित हैं ऐसे में राज्य सरकार तमाम परिस्थितियों को देखते हुए इसे जुड़ा कोई बड़ा फैसला कर सकती है। इसके अलावा प्रदेश की गौशालाओं में गायों की अकाल मौत के मामले में जांच के लिए चार वरिष्ठ मंत्रियों की मंत्रिमंडलीय उपसमिति के गठन पर भी मुहर लग सकती है। फिलहाल बैठक जारी है।बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों को छोड़कर रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, राजनांदगांव, मुंगेली, रायगढ़, नारायणपुर, महासमुंद, कोरिया, कोरबा, गरियाबंद,धमतरी, जांजगीर चांपा सहित अन्य जिले की कई तहसीलें सूखे की चपेट में है। हालात बेकाबू हो रहे हैं और प्रदेश में भयंकर अकाल की आशंका छा रही है।मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार मदद के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की भी तैयारी में है। इससे पहले भी  प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार को सूखे पर अपनी  रिपोर्ट भेज चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *