मध्यांचल कॉटन एंड जिनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
खरगोन। प्रदेश में देश के अन्य राज्यों के समान मंडी टैक्स किए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत कॉटन व्यवसायियों ने शनिवार को मध्यांचल कॉटन एंड जिनर्स एसोसिएशन के बैनर तले कृषि मंत्री सचिन यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह चावला ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात सकारात्मक रही, उन्हें आशा है कि जल्द ही प्रदेश की मंडियों में भी मंडी टैक्स कम होगा, इससे न केवल व्यापारियों को फायदा मिलेगा बल्कि किसानों को भी उनकी उपज का अधिक दाम मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशभर के करीब 100 से अधिक व्यापारी शामिल थे।
एसोसिएशन के विनोद जैन ने बताया कि मंडी टैक्स अधिक होने के कारण प्रदेश से सटे राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में कपास जा रहा है, क्योंकि वहां मंडी टेक्स .50प्रतिशत है, जबकि प्रदेश में करीब 1.70 प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है, जो अन्य राज्यों के मुकाबले तीन गुना अधिक है। इससे व्यापार पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है, कई जिनिंग उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच गए है। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की मांग को गंभीरता से सुनने के बाद एक सप्ताह में निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।