धनपुरी – भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम शपथ ग्रहण समारोह एवं सामूहिक ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर दफाई नं 1 में किया गया यह आयोजन भारत विकास परिषद शाखा धनपुरी के द्वारा आयोजित की गयी जिसके मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मेघा पवार प्रान्त अध्यक्ष भारत विकास परिषद विशिष्ट अतिथि के रूप में रविकरण त्रिपाठी मुख्य नगरपालिका अधिकारी , आलोक केडियार प्रान्त समूह गान प्रकोष्ठ भारत विकास परिषद , शशिकान्त उपाध्याय भाजपा मंडल अध्यक्ष , चन्द्रशेखर अग्रवाल समाज सेवी उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित किया गया उसके उपरान्त अतिथियो का स्वागत बैच लगाकर भारत विकास परिषद के शाखा धनपुरी के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया ।
सेवा भाव से काम करना चाहिये – मेघा पवार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघा पवार प्रान्तीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद की स्थापना से लेकर उसके किये गये कार्य के बारे में वहां पर उपस्थित लोगों को बताया और कहा कि इस परिषद के पांच मंत्र है सम्पर्क सहयेाग संस्कार सेवा और समर्पण हम सभी को इस संस्था के लिये पूरे समर्पण भाव से कार्य करना चाहिये जिससे संस्था अपनी नई उचाइयों को छुये और उन्होंने शानदार आयोजन के लिये शाखा धनपुरी भारत विकास परिषद को धन्यवाद दिया ।
अच्छे संस्कार भी जरूरी है –
विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने उदबोधन मंे धनपुरी नगरपालिका के सीएमओ रविकरण त्रिपाठी ने इकाई धनपुरी भारत विकास परिषद के शानदार आयोजन के लिये बधाई दी और कहा कि जो इनका मूल उददेश्य है वह निश्चित रूप से सराहनीय है और साथ ही साथ बच्चों मे अच्छे संस्कार की भी आवश्यकता है और यह कार्य माता पिता की देख रेख में ही बच्चों पर अच्छे संस्कार आते है । भारत विकास परिषद इस समय जो भी कार्य कर रही है जैसे की रक्तदान , समूह गान प्रतियोगिता यह कार्य सराहनीय है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चन्द्रशेखर अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट किये ।
दिलायी गयी शपथ –
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघा पवार के द्वारा नये सदस्य को और पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जिसमें धनपुरी शाखा के अध्यक्ष ऋषी शुक्ला ऋषी जैन उपाध्यक्ष सीपी सिंह , जयप्रकाश काछी उपाध्यक्ष, रवि सिंह कश्यप सचिव ,अखिल डागा सहसचिव, सौरभ अग्रवाल भारत को जानो प्रमुख संतोष जंघेल , समूह ज्ञान प्रमुख नीलेश सिंह , पुरूषोत्तम गुप्ता, श्रीकांत सोनी, जय कचेर, मोहन गुप्ता, आलोक राय, प्रेम लाल , मनीष जायसवाल गोविंद दास अग्रवाल आदि लोगों ने शपथ ली ।
समूह गान का किया गया आयोजन
इस कार्यक्रम में समूह गान काभी आयोजन किया गया जिसमे नगर के कई स्कूल के बच्चो ने इस प्रतियोगिता मे अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जबकि विजेता के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर , भारत मारो देश गाने वाले जिसमें रानी पासवान , खुशी भारती, निधि रजक, शीतल साहू , अदिति केवट , प्रियंका बर्मन को प्रथम पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार अतिथियो के द्वारा प्रदान किया गया जबकि दूसरे स्थान पर रहे एम पी एस स्कूल के विद्या गुप्ता, प्राची गुप्ता, अलीशा आमान , सृष्टि महोबिया , रूकइया परवीन , शिरीन फातिमा , अलीशा और वासू कोल तृतीय स्थान का पुरस्कार वह भी एम.पी.एस स्कूल को गया जिसमे प्राची गुप्ता , अलीशा , आलिया , साहिल , शहजादी और विद्या गुप्ता रही इन सभी को अतिथियो के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान की गयी इस कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाये भी उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के अध्यक्ष शाखा धनपुरी ऋषी शुक्ला ने किया जबकि आभार प्रकट भाजपा महामंत्री मंडल धनपुरी के आलोक राय के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे गोविंददास अग्रवाल , अमित तिवारी , मो0 अतीक, राहुल दबे , संतराम जायसवाल, रामभजन गुप्ता, श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव , अलका राय, श्रीमती शांता शर्मा पत्रकार एसपी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।