शा.प्रा.शाला में बच्चो को शुद्ध पीने के पानी के लिए महापौर रेड्डी देंगे टंकी
जोगी एक्सप्रेस
धरमजीत सिंह चिरमिरी पोंड़ी – बीते दिनों वार्ड क्रमांक 01 के हृदय स्थल साजापहाड के शा.प्रा.शाला स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व उसके आसपास के मोहल्लों में उगे गाजर घांस और स्कूल प्रांगण में बढ़े झाड़ियों को चिरमिरी महापौर के. डोमरु रेड्डी ने निगम के सफाई कर्मचारियों का अमला बुलाकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कराई।
साथ ही साजापहाड के बस्तीयों के सार्वजनिक कुओं की प्लेटफार्म को साफ कराया और कुंओ में ब्लिचिंग पाऊडर भी डलवाया ताकि नागरिकों को साफ व स्वच्छ पीने का पानी मिल सके और स्थानीय मोहलों में लार्वा हिट, मेलाथियान, डीडीटी जैसे रासायनिक पदार्थ का छिड़काव भी कराया। महापौर रेड्डी ने लगभग 4 घंटे तक स्कूल प्रांगण में रह कर अपने निगरानी में सारे कार्यो को अंजाम दिलाया उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया फिर शा.प्रा.शाला स्कूल में बच्चों को लगभग आधा घण्टे तक पढ़ाया और उन्हें ज्ञान की बातें भी बताई साथ ही स्कूल में पानी की समस्या को देखते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक को स्कूल के लिए महापौर ने एक पानी टंकी भी देने को कहा है जिससे बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सके, इस सफाई अभियान में महापौर के.डोमरु रेड्डी सहित एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, पार्षद राजीव रतन पांडेय, निगम के स्वछता प्रभारी उमेश तिवारी सहित सफाई कर्मचारी व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।