समाजवादी पार्टी की बैठक शहडोल में संपन , युवा जोड़ो अभियान पर जोर:बघेल
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
शहडोल। समाजवादी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन आज लगन पैलेस शहडोल में आहुत किया गया था। समाजवादी पार्टी के द्वारा जिले में जारी सदस्यता अभियान युवा जोड़ो अभियान पर चर्चा की गयी इसके साथ ही शहडोल जिले में जन समस्यायें पर भी चर्चा की गयी। शहडोल जिले की स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति इस समय चरमराई हुयी है, उस पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह बघेल ने विचार व्यक्त करते हुये बताया कि जिले के अन्दर प्रत्येक विधानसभा में सदस्यता अभियान जारी है जिसमें लगातार वृद्धि हो रही है और इसके साथ ही पार्टी के पदों की नियुक्त भी की गई है जिसमें छात्र एवं अन्य पदो पर नियुक्त किया गया है। इस बैठक में जिलाध्यक्ष राशिद खान के द्वारा जानकारी दी गई है, कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा पूरे देश में सदस्यता अभियान ऑनलाईन की जानकारी दी जा रही है। शहडोल में भी भारी संख्या में ऑनलाईन और सदस्यता पर्ची काटकर लोगों को पार्टी से जोड़े जाने का काम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। बैठक में भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। सपा के शहडोल सांसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे योगेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिले में लगातार पार्टी का ग्राफ बढ़ाने की पहल की जा रही है वही उपस्थित रहे मो. युसूफ ने भी अपने विचार व्यक्त किये इनके बाद एड. लवकेश श्रीवास्तव ने भी पार्टी को गति देने की बात कही, इस बैठक में विजय यादव, इरफान खान, उदयराज सिंह, मुजफ्फर, अब्दुल तौसीफ, ज्ञानदास चौधरी, मो. युसूफ, शहजाद, सतीष चन्द्र गुप्ता, संतोष कुमार कुशवाहा, राकेश शर्मा, सत्येन्द्र कुमार साहू, ज्ञानप्रकाश यादव, गीता अगरिया, नारायण अगरिया, एम. अब्राहम, सहाबुद्दीन, विक्रम तोमर, रामस्वरूप तिवारी, ललन बैगा, लखन बैगा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थत रहे।