November 25, 2024

पोषण आहार पर निबंध प्रतियोगिता हुई सम्पान ,बड़ी संख्याओं में छात्राओं ने लिया हिस्सा

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

धनपुरी। महिला बाल विकास बुढ़ार परियोजना के अंतर्गत धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में पोषण आहार सप्ताह दिवस का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास विभाग परियोजना द्वारा चलाए जा रहे कुपोषण सप्ताह दिवस के अंतर्गत सरस्वती हाई स्कूल नरगड़ा मोहल्ला धनपुरी वार्ड नंबर 19 में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह आयोजन बुढ़ार परियोजना अधिकारी श्रीमती हूरा के निर्देशानुसार एवं सुपरवाईजर श्रीमती राजकुमारी पांडे के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें मुख्य रुप से किशोरी बालिकाओं को पोषण आहार की जानकारीय दी गई। सुपरवाइजर श्रीमती राजकुमारी पांडे ने कहां की शासन की मंशा अनुरूप चल रही योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा जिससे संचालित योजनाओं के लाभ से कोई वंचित ना रह जाए। महिला बाल विकास विभाग द्वारा समय समय पर योजनाओं के बारे में भी बताया जाता है। किशोरी बालिकाओं को विस्तार से जानकारी देने के उपरांत पोषण आहार सप्ताह दिवस पर लिखित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपस्थित छात्राओं को अपने नगर एवं गांव का संतुलित भोजन एनीमिया के प्रकार और निदान के संबंध में और भोजन में पोषण आहार क्यों अपनाएं, शिशु एवं मां का दूध, एवं अन्य विषय पर लिखित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नरगड़ा मोहल्ला में स्थित सरस्वती हाई स्कूल की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिन्हें पुरस्कार देकर नवाजा गया। जिसमें अंजलि बैरागी, पूर्णिमा विश्वकर्मा एवं रमा लोधी को आगनबाडी सुपरवाईजर श्रीमती रामकुमारी पांडे ने पुरस्कार वितरण किया। आयोजन सरस्वती हाई स्कूल नरगड़ा मोहल्ला वार्ड नंबर 19 में सम्पन्न हुआ । आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका वार्ड क्र. 19 केंद्र क्र. 1 एवं उसी वार्ड के केंद्र क्र. 2 की कार्यकर्ता हसीना बेगम एवं केन्द्र क्र 1 परवीन निशा सहायिका अहमदी परवीन तथा नौशाद बेगम के द्वारा सफल रहा एवं स्कूल की प्रधानाध्यापक श्रीमती फिरोजा खान एवं छात्रायें भारी संख्या में उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *