MP सरकार 59 करोड़ में खरीदेगी नया 7 सीटर प्लेन, कैबिनेट मीटिंग में हुए ये फैसले
भोपाल
कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) के बेड़े में जल्द ही नया सात सीटर प्लेन (7 Seater Plane) शामिल होगा. राज्य सरकार ने 59 करोड़ में नए प्लेन को खरीदे जाने की तैयारी कर ली है. सत्रह साल पुराने प्लेन को बेचकर सरकार नया प्लेन खरीदेगी. कमलनाथ कैबिनेट (Kamal Nath Cabinet) की आज हुई बैठक में पुराने प्लेन को बेचने और नया खरीदने को लेकर आए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. हालांकि सरकार का पुराना हेलीकॉप्टर (Helicopter) खरीदने को लेकर मिले प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं हो सका. यानी पुराना हेलीकॉप्टर बेचने के लिए सरकार दुबारा ऑक्शन करेगी. इसके अलावा कैबिनेट की मीटिंग कुछ अन्य अहम फैसले भी हुए हैं.
सीएम कमलनाथ पिछले एक महीने से कर रहे हैं ये काम
बीते एक महीने से सीएम कमलनाथ अपने प्लेन में हवाई सफर कर रहे हैं, क्योंकि सरकार का पुराना प्लेन तकनीक रुप से खराब होने के कारण इस्तेमाल में नहीं आ रहा है. अब सरकार ने पुराने प्लेन को आठ करोड़ में बेचकर 59 करोड़ में नया प्लेन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कमलनाथ कैबिनेट की आज हुई बैठक में इस संबंध में आए प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई.
कमलनाथ कैबिनेट में हुए अहम फैसलों पर नजर
- नया प्लेन खरीदेगी मध्य प्रदेश सरकार. 59 करोड़ है कीमत. यही कहीं भी आसानी से उड़ाने भर सकेगा.
- पुराना प्लेन आठ करोड़ में बेचेगी सरकार.
- पत्रकारों की सम्मान राशि को 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया गया.
- राज्य पुर्ननिर्माण कोष का गठन होगा. प्राकृतिक आपदा में कोष से होगी मदद.
- चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को हरी झंडी.
- 2640 मेगावॉट बिजली प्लांट के लिए कोयला खरीदी के प्रस्ताव को मंजूरी.
- पहले फेस में 1250 मेगावाट के प्लांट के लिए कोल इंडिया से मिलेगा कोयला.
- मध्य प्रदेश आउटडोर विज्ञापन नियम 2017 को सख्त बनाने का फैसला.
- नेताओं के स्वागत और जन्मदिन वाले बैनर-पोस्टर के लिए नगर निगम से लेना होगी अनुमति.