सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर पूर्व CM शिवराज ने कहा कोई क्या खाए, ये उसके विवेक पर निर्भर
भोपाल
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर भाजपा ने राजधानी के वल्लभ पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर उनके कामों को याद किया। इस मौके पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, बीजेपी जिला अध्यक्ष विकास वीरानी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई क्या खाए, ये उसके विवेक पर निर्भर करता है। आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा परोसे जाने का हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि घर में कोई कुछ खाए, यह अलग बात है पर कई लोग ऐसे हैं जो शाकाहारी हैं। ऐसे में उनके बच्चे आंगनबाड़ी में जाएं और उन्हें अंडा खिलाया जाए, यह मंजूर नहीं है। अंडे के कई विकल्प भी मौजूद हैं। इसलिए सरकार को उन विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए। वहीं महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि हमें भाजपा के विरोध से कोई लेना-देना नहीं है। इसके लिए डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं, इसके आधार पर सरकार फैसला करेगी।