November 22, 2024

बांग्लादेश की बैटिंग मजबूत, भारत को T20 में हराने का शानदार मौका: लक्ष्मण

0

मुंबई 
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश के पास अपनी बल्लेबाजी में गहराई की बदौलत रविवार से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में मजबूत भारत को हराने का बढ़िया मौका है। सीरीज का शुरुआती मैच दिल्ली में खेला जाएगा, जिसके बाद राजकोट में सात नवंबर को और नागपुर में 11 नवंबर को मैच होंगे। टी20 सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें ईडन गार्डंस में मेजबान भारत 22 नवंबर से गुलाबी गेंद से एतिहासिक डे-नाइट मैच खेलेगा। लक्ष्मण ने कहा, ‘बांग्लादेश के लिए यह भारत को उसकी सरजमीं पर हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका है, क्योंकि उनका बल्लेबाजी लाइन-अप काफी मजबूत है। हालांकि उनके गेंदबाजी विभाग में दबाव सबसे ज्यादा मुस्तफिजुर रहमान पर होगा, क्योंकि टीम में स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजी लाइन-अप थोड़ा अनुभवहीन लगता है।’

उन्होंने कहा, ‘मुस्तफिजुर को अहम भूमिका निभानी होगी और नई गेंद से जल्दी विकेट चटकाने होंगे। टीम में विराट कोहली नहीं है तो मध्यक्रम में थोड़ा अनुभव कम होगा।’ लक्ष्मण ने कहा कि टीम इंडिया में अब समय युवाओं के लिए जिम्मेदारी निभाकर मैच जीतने के बाद भारत के लिए सीरीज जीतने का है। उन्होंने कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल भारत के गेंदबाजी विभाग के लिए अहम होंगे, क्योंकि जहां मैच खेले जाने हैं वे स्थल स्पिनरों के मुफीद हैं। इस गेंदबाजी लाइन अप में इतना अनुभव नहीं है इसलिए मुझे लगता है कि युजवेंद्र चहल सभी तीनों मैचों में खेलेंगे।’उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अन्य युवा खिलाड़ियों जैसे कृणाल पंड्या के लिए भी कठिन ओवर में बेहतर करके मैच जीतने का यह अच्छा मौका होगा।’ लक्ष्मण ने सीरीज में नतीजे के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह 2-1 से भारत के पक्ष में होगा। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल अच्छी फॉर्म में हैं और शिखर धवन भी खुद को स्थापित करने में लगे हैं इसलिए मैं इस सीरीज को जीतने के लिए भारतीय बल्लेबाजी का समर्थन कर रहा हूं।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *