कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने एक स्कूल में सीआरपीएफ जवानों पर किया हमला
नई दिल्ली
आतंकियों ने मंगलवार को पुलवामा के द्रबगाम में एक स्कूल के पास तैनात सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था, जहां पर द्रबगाम में तैनात जवानों पर अज्ञात हमलावरों ने छह से सात राउंड फायरिंग की। हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
जिस वक्त दोपहर करीब 3 बजे यह घटना हुई, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस स्कूल में ड्यूटी कर रहे थे। आतंकियों की तरफ से फायरिंग के बाद पूरे इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकी फायरिंग की यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब यूरोपीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल घाटी में जायजा लेने के लिए पहुंचा हुआ है। इससे एक दिन पहले, सोमवार को आतंकियों ने दक्षिणी कश्मीर के बिजबेहरा में एक ट्रक डाईवर की गोली मारकर हत्या कर दी। ट्रक ड्राईवर उस वक्त ट्रक पर सामान लोड करने के लिए इंतजार कर रहा था। जबकि एक अन्य घटना में कश्मीर के सोपोर में सोमवार की शाम को बस अड्डा में ग्रेनेड से किए गए हमले में 19 लोग घायल हो गए।