November 25, 2024

कलेक्टर ने युवा महोत्सव और नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल आयोजन के लिए अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

0

मुंगेली 
छत्तीसगढ़ के युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में युवा महोत्सव 2019 और आदिम जाति की संस्कृतिक परंपरा लोक शैली कलात्मक अभिव्यक्ति को राष्ट्रीय पहचान दिए जाने के उद्देश्य से नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन विकासखण्ड, जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा। मुंगेली में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 13 नवम्बर को एवं नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल 14 नवम्बर को शिवकुमार पाठक सभाभवन बीआरसाव स्कूल मुंगेली में, पथरिया में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 14 नवम्बर को एवं नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल 15 नवम्बर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया में तथा लोरमी में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 15 नवम्बर को एवं नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल 16 नवम्बर को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी के परिसर में आयोजित हांेगे। इसी तरह जिला स्तरीय युवा महोत्सव 29 नवम्बर को तथा नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन 30 नवम्बर को सामुदायिक भवन मुंगेली में आयोजित होंगे। इस हेतु कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इन आयोजनों को गरिमा के अनुरूप आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। उन्होने जिला स्तरीय आयोजन के लिए जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और उन्हें ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार का दायित्व सौपा है। इसी तरह उन्होने विकासखण्ड मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था के लिए नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को दी है।

वाहन व्यवस्था के लिए परिवहन अधिकारी, संकुल समन्वयक के माध्यम से इच्छुक प्रतिभागियों का पंजीयन कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु मंच निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण, पारंपरिक परिधान एवं फूड फेस्टिवल के कार्यक्रमों में सेवा प्रदान करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक नृत्य, लोक गीत आदि प्रतियोगिताओं में जनजाति वर्ग की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायत से समन्वय स्थापित कर सफल आयोजन हेतु खेल एवं युवा कल्याण, व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी जनसंपर्क विभाग और चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सौपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *