नारंगी क्षेत्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि में दो माह की वृद्धि
भोपाल
राज्य शासन ने वन एवं राजस्व विभाग के मध्य नारंगी क्षेत्र वन राजस्व भूमि विवादों के निपटारे के लिये प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की अवधि में दो माह की वृद्धि की है। इस संबंध में गठित टॉस्क फोर्स अब 29 नवम्बर तक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सकेगी।
राज्य शासन द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिये पूर्व में 29 मई, 2019 को 6 माह की अवधि निर्धारित की गयी थी। शासन द्वारा 25 अक्टूबर, 2019 को संशोधित आदेश जारी कर इस अवधि में 2 माह की वृद्धि की है।