November 22, 2024

इन रंगों से दिवाली को बनाएं और भी कलरफुल

0

साल का मोस्ट अवेटेड रोशनी, चमक-दमक और खूबसूरती का त्योहार दिवाली बस आने ही वाला है। अब तक तो आपने अपने घर की सजावट भी कर ली होगी, दिवाली पार्टी की तैयारियां भी पूरी हो गई होंगी, खाने में क्या-क्या रखना है- ये मेन्यू लिस्ट भी तैयार हो गई होगी। लेकिन एक मिनट- आउटफिट का क्या? आपने अपनी दिवाली की आउटफिट रेडी की या नहीं? इस साल दिवाली 2019 के मौके पर आपको फेस्टिव लुक देने के लिए ट्रेंड में हैं ये कलर्स। देखें, आपकी ड्रेस का कलर इससे मैच करता है या नहीं..

​सनशाइन येलो कलर
आप इस बार दिवाली के मौके पर ट्रडिशनल इंडियन एथनिक वेअर पहन रही हों या फिर कुछ वेस्टर्न टच ऐड करते हुए फ्यूजन वेअर, इस बार ट्रेंड में जो कलर सबसे ज्यादा नजर आ रहा है वह है- सनशाइन येलो कलर। साड़ी हो, सूट हो, लहंगा हो, अनारकली या फिर गाउन- येलो कलर की ड्रेसेज काफी ट्रेंड में है। और वैसे भी येलो काफी ब्राइट कलर है जो आपकी दिवाली को और भी ब्राइट बना देगा।

गर्ल्स का फेवरिट पिंक कलर
इस बार दिवाली के मौके पर पिंक कलर भी काफी ट्रेंड में है। बड़ी संख्या में बॉलिवुड दीवाज पिंक कलर की साड़ी या लहंगे में दिवाली पार्टी अटेंड करती नजर आ रही हैं। ऐसे में आप भी चाहें तो इस बार दिवाली के मौके पर पिंक कलर को अपनी आउटफिट के लिए चुन सकती हैं।

​रॉयल ब्लू
रॉयल ब्लू जैसा की नाम से पता चल रहा है कि दिवाली पर पहनने के लिए इससे बेहतर रॉयल कलर भला और क्या हो सकता है। आप चाहें तो रॉयल ब्लू कलर के सिल्क फैब्रिक की कोई साड़ी, अनारकली या फिर स्कर्ट या लॉन्ग ड्रेस ट्राई करें। दिवाली के लिए परफेक्ट रहेगा ये एक्स्ट्रा शाइन।

वाइट, आइवरी या पीच कलर
पहले जहां त्योहारों के मौके पर वाइट कलर पहनना अच्छा नहीं माना जाता था वहीं, अब ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। इस बार दिवाली के मौके पर वाइट, आइवरी और पीच जैसे बेहद लाइट शेड्स भी काफी ट्रेंड में है। आप चाहें तो प्रिंटेड आउटफिट, टेक्सचर्ड फैब्रिक, इम्ब्रॉयडी ड्रेसेज और सेक्विन्स से भी दिवाली आउटफिट को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

पर्पल या बैंगनी
एजओल्ड विंटेज कलर पर्पल ने भी एक बार फिर फैशन ट्रेंड में वापसी कर ली है। पर्पल कलर की साड़ी हो, लहंगा या फिर हेवी बनारसी लुक वाला दुपट्टा… दिवाली के मौके पर पर्पल कलर बेहद स्टाइलिश और रॉयल लुक देगा आपको।

​रेड कलर
अगर आपको लगता है कि रेड कलर आपको ब्राइडल फील देता है तो कोई बात नहीं, त्योहारों का तो मौका ही होता है हेवी लुक वाला। अगर आपकी यह शादी के बाद पहली दिवाली है तब भी और अगर आपकी शादी को कई साल हो चुके हैं तब भी, रेड कलर की साड़ी, लंहगा या लॉन्ग ड्रेस को इस बार आप दिवाली पर जरूर ट्राई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *