November 22, 2024

गांगुली बोले- डे-नाइट टेस्ट पर कोहली की हां, भारत जल्द खेलेगा मैच

0

कोलकाता

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के विचार से सहमत हैं और निकट भविष्य में इसका आयोजन हो सकता है. गांगुली ने गुरुवार को मुंबई में कोहली से मुलाकात की थी.

गांगुली ने ईडन गार्डन्स में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा उनके सम्मान मे आयोजित कार्यक्रम से इतर कहा, ‘मुझे कहना होगा कि विराट कोहली इसके लिए सहमत हैं . ऐसी खबरें हैं कि वह दिन-रात्रि टेस्ट नहीं खेलना चाहतें हैं, जो कि सहीं नहीं है. इसलिए एक बार जब टीम का कप्तान इससे सहमत हो जाता है, तो चीजें आसान हो जाती हैं. हम देखेंगे कि इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं. खेल को आगे बढ़ाने की जरूरत है.’

'मैं दिन-रात्रि टेस्ट का समर्थक हूं'

पूर्व भारतीय कप्तान ने गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलने की वकालत की है. गांगुली ने कहा, ‘हम सभी इस बारे में विचार कर रहे हैं और कुछ करने की कोशिश करेंगे. मैं दिन-रात्रि टेस्ट का समर्थक हूं. मुझे हालांकि नहीं पता कि ऐसा कब होगा. लेकिन जब तक मैं इस स्थिति में हूं, इसकी लिए कोशिश जारी रखूंगा.’

यह हालांकि उल्लेख किया जाना चाहिए कि अगर गांगुली का कार्यकाल जुलाई से आगे नहीं बढ़ाया जाता है, तो भारतीय सरजमीं पर दिन-रात्रि टेस्ट का इंतजार बढ़ सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर अगले साल दिसंबर-जनवरी में टेस्ट सीरीज खेलेगी.

आगे के रोडमैप के बारे में बताया

यह पूछे जाने पर कि आगे का रोडमैप क्या है? गांगुली ने कहा, 'टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, हम बड़े टूर्नामेंट नहीं जीते हैं इसलिए रोडमैप समय के साथ आएगा. भारतीय क्रिकेट में एक अच्छा ढांचा है और इसमें पैसा भी है.' गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की भी तुलना की.

गांगुली ने कहा, 'आईपीएल अब ईपीएल की तरह दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. लोकप्रियता और संचालन के मामले में यह किसी भी तरह से ईपीएल से कम नहीं है. मेरा काम सभी स्तरों पर क्रिकेटरों की मदद करना है. मेरी महत्वाकांक्षा यह है कि जो खिलाड़ी भारत के लिए नहीं खेलते हैं, उन्हें सुविधाएं मिलें. मेरी इच्छा क्रिकेट को विश्वसनीय और स्वच्छ बनाने की भी है.'

उन्होंने कहा, 'मैं अपनी समय सीमा के बारे में नहीं जानता, लेकिन जब मैं पद छोड़ूंगा, तब जो नए लोगा आएंगे वह यह जरूर कह सकेंगे कि मैं एक स्वस्थ प्रणाली पीछे छोड़कर गया हूं.'

हितों के टकराव पर भी बोले गांगुली

हितों के टकराव के कारण बीसीसीआई में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ काम न कर पाने पर गांगुली ने कहा, 'मैं उसे बदल नहीं सकता. हमें ऐसा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करना होगा. ऐसा किया भी जा रहा है, स्थिति रिपोर्ट दायर की गई है और उन्होंने कहा कि इसे फिर से देखने की जरूरत है. हितों के टकराव के मुद्दे पर समझदारी से काम करना होगा. हमें उसे सरल बनाए रखने की जरूरत है और मैं इसे ही आगे बढ़ाऊंगा. मैं बड़े खिलाड़ियों को खोना नहीं चाहता.'

कोहली से अपने रिश्ते पर गांगुली ने कहा, 'यह अच्छा होना चाहिए. लोग यह नहीं जानते की अंदर क्या हो रहा है.' गांगुली ने मुंबई में अध्यक्ष पद ग्रहण करने के दौरान भारत का ब्लेजर पहना था. इस पर उन्होंने कहा, 'जब से मैंने क्रिकेट से संन्यास लिया है, मैंने बहुत सारे फैशनेबल कपड़े पहने हैं. मुझे खुशी है कि मुझे खेल छोड़ने के बाद से उस ब्लेजर को बड़े मंच पर पहनने का अवसर मिला. बाईं ओर बना चिह्न हमेशा विशेष होगा.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *