दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दिया 7 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा
रायपुर
त्यौहारी सीजन को देखते हुए रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने की दृष्टि एवं अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उदेश्य से रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूचि को कम करने के लिए प्रमुख नगरों को जोड़ते हुए अनेक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, ताकि रेल यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में आसानी हो सके। इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्ग से जयपुर, जयपुर से शालीमार, हटिया से मुम्बई, सिकंदराबाद से बरौनी, दुर्ग से पटना, रायपुर से रायगढ सहित 7 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा देने की घोषणा की।
रेल प्रशासन द्वारा दुगार्पूजा, दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुये सिकंदराबाद-बरौनी के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भींड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने व यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मश्य 6 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 27 अक्टूबर, 3, 10, 17 एवं 24 नवम्बर को प्रत्येक रविवार को 07009 नम्बर के साथ तथा बरौनी से 23 एवं 30 अक्टूबर, 6, 13, 20 एवं 27 नवम्बर के बीच प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी। इस गाडी में 2 एस एल आर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 4 एसी-थ्री, 1 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी।
शालीमार एवं जयपुर के मध्य साप्ताहिक एसी पूजा स्पेशल ट्रेन 4 फेरों के लिए चलाया जाएगा। शालीमार से जयपुर के लिए 28 अक्टूबर को 08061 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक बुधवार) जयपुर से शालीमार के लिए 23 एवं 30 अक्टूबर को 08062 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 4 एसी-।।, 5 एसी -।।।, 4 स्लीपर, 2 जनरेटर सहित कुल 15 कोच रहेगी। रेलवे प्रशासन के द्वारा हटिया एवं पुणे के मध्य 3 फेरों के लिए साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। हटिया से कुर्ला के लिए 23 एवं 30 अक्टूबर को 08609 नंबर के साथ तथा 25 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर को 08610 नंबर के साथ चलेगी। इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 2 पावरकार, 3 एस.एल.आर., 4 स्लीपर कोच, 2 ए.सी.-, 4 ए.सी सहित कुल 15 कोच रहेगी।
रेलवे द्वारा छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग-पटना के मध्य गाडि?ों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक छठ पूजा स्पेशल गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी दुर्ग से 08793 नम्बर के साथ तथा पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी। सांतरागाछी एवं हापा के मध्य एक साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 6 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी (प्रत्येक शुक्रवार) सांतरागाछी से हापा के लिए 26 अक्टूबर, 2, 9 एवं 16 नवम्बर को 02834 नम्बर के साथ चलेगी एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में हापा से सांतरागाछी के लिए 29 अक्टूबर, 5, 12 एवं 19 नवम्बर को 02833 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में रेल नियमानुसार स्पेशल चार्ज लगेगा। इस स्पेशल ट्रेन में एसी-।।। के 14 कोच एवं 02 पावरकार सहित कुल 16 कोच रहेगी। हबीबगंज एवं पूरी के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल गाडी 25 सितम्बर से चल रही थी, जिसको बढाकर 30 अक्टूबर तक विस्तार किया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 10 शयनयान, सहित कुल 16 कोच हैं।
छठ पूजा एवं दीपावली पर्व के दौरान रायपुर एवं रायगढ के बीच यात्री गाडियों में होने वाली अतिरिक्त भीड को ध्यान में देखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रायपुर-रायगढ-रायपुर के मध्य 31 अक्टूबर तक मेमू एक्सप्रेस स्पेशल टे्रन चलाया जा रही है। इस गाडी में 08 कोचों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस गाडी का वाणिज्यिक ठहराव तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ती एवं खरसिया स्टेशनों में दिया गया है।