नगर पालिका बॉर्डों के परिसीमन को लेकर आई 14 आपत्तियां
सिरोंज
इस बार नगर पालिका में अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के द्वारा किया जाएगा जिसको देखते हुए ऐसा लग रहा था कि सत्ता पक्ष के द्वारा अपने हिसाव से वार्डों की संख्या बढाने के लिए प्रस्ताव दिए जाएगें पर ऐसा होते हुए नजर नही आया जो एक प्रस्ताव दिया गया है उसमें भी सही आंकडे और सीमाए नही बताई गई हैं जिसके विरोध मे भाजपा पार्षदों के द्वारा 12 आपत्तियां दर्ज कराई गई है जिनका निराकरण एसडीएम के द्वारा किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद के वॉर्डों की सीमाांओ का निर्धारण एंव परिसीमन को लेकर 17 से 23 अक्टूबर तक दावे अपत्तियां लगाने का समय प्रषासन के द्वारा दिया गया था जिसके चलते बुधवार को सबसें ज्यादा दावे अत्तियां आई जिनका निराकरण एसडीएम संजय जैन के द्वारा 27 अक्टूबर तक निराकरण करके रिर्पोट बनाकर कलेक्टर को भेजनी है वही से परिसीमन के आकडे की फाइनल रिर्पोट जारी होगी कागे्रस नेता रामदयाल विष्वकर्मा के द्वारा 21 वार्डों को तोडकर 24 बॉर्ड बनाने का प्रस्ताव दिया गया जिनमें उन्होनें शहर के सभी वार्डों को तोडकर 24 वार्डों बनाने की मांग की है साथ कांग्रेस नेता महेन्द्र गौड ने वार्ड नं 10मेंं से दो बॉर्ड बनाने का प्रस्ताव दिया गया है इसके अलावा कागें्रस के किसी भी नेता के द्वारा परिसीमन को लेकर अपनी तरफ से कोई अपत्ती नही आई है और ना ही प्रस्ताव दिया गया है नगर पालिक परिषद के द्वारा सभी बॉर्डो को पहले की तरह यथावत रखने के लिए प्रस्ताव दिया गया है वही कागें्रस नेता रामदयाल विष्वकर्मा के बार्डों को तोडकर उनकी संख्या 24 करने का जो प्रस्ताव दिया गया है उसके विरोध में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेष यादव ने भाजपा पार्षदों के साथ एसडीएम कार्यालय में निर्वाचन शाखा प्रभारी सीपी व्यास को दावे आपत्ति के अंतिम दिन प्रस्ताव दिया जिसमें उन्होने मांग करते हुए कहा कि किसी भी वार्ड को ना तोडा जाए और न ही वार्डों की संख्या में वृद्धि न की जाए पूर्व ही की तरह ही रखा जाए क्योकि जब नगर पालिका परिषद की सीमाओं में कोई वृद्धि नही की गई है तो वार्ड वडाने का जो प्रस्ताव दिया गया है उसको निरस्त किया जाए इसके साथ ही भाजपा के 12 पार्षदों के द्वारा वार्ड बढाने के प्रस्ताव के विरोध में आपत्ति दर्ज कराई हैं वहीं एसडीएम संजय जैन ने बताया की अभी जो दावें आपत्तियां आई हैं उनका निराकरण मेरे द्वारा किया जाएगा 27 तक रिर्पोट तैयार करके कलेक्टर महोदय को भेजी जाएगी वहीं से वार्ड बढाने एवं घटाने की कार्यवाही की जाएगी वैसे तो 17 अक्टूबर से दावे आपत्तियां ली जा रही थी लेकिन अंतिम दो दिन मे ही सबसे ज्यादा आपत्तियां दर्ज कराई गई है नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के माध्यम से होगा जिसको लेकर अध्यक्ष के दावेदार भी अपने अपने हिसाव से लगे हुए हैं अंतिम दिन तहसील कार्यालय में चहल पहल भी अधिक रही।