November 23, 2024

आयुष्मान कार्ड के नाम पर आधार और फिंगर प्रिंट लेकर ठग गरीबों के खाते से निकाल रहे हैं पैसे

0

सीधी
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat yojna) देश में गरीब जनता को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा शुरू की गई थी. लेकिन कुछ बदमाशों ने इसके नाम पर लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है. शातिर ठग इसका उपयोग ग्रामीणों की गाढ़ी कमाई को लूटने के लिये कर रहे हैं.

ताजा मामला सीधी जिले के बाहरी थाने के अंतर्गत सामने आया है. यहां आयुष्मान भारत योजना के लिये कार्ड बनाने के नाम पर आधार और फिंगर प्रिंट लिया जाता है, जिसके बाद लोगों के बैंक खाते से पैसा निकाला जा रहा है. दर्जनभर से अधिक ग्रामीण ठगी की शिकायत लेकर बाहरी थाने पहुंचे हैं.

आरोप है कि कुछ लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर उनसे आधार कार्ड मांगे और उसके बाद फिंगर प्रिंट लगवाकर उनके खाते से राशि निकाल ली. तीन अलग -अलग परिवार के कुल 11 सदस्यों के बैंक खाते से 1 लाख 16 हजार से अधिक की रकम निकली गई है.

पीड़ित परिवार पुलिस से शिकायत कर ठगी करने वाले आरोपी पर कार्रवाई करने और पैसा वापस करने की मांग कर रहा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *