सूरजपुर : जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम ठाड़पाथर के पोखरापारा में
ग्रामीण आज भी लालटेन एवम ढ़िबरी के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर है । इस गाँव में बिजली नही होने के पीछे मुख्य विद्युत विभाग के अधिकारियो एवम कर्मचारियों की लापरवाही व उदासिनता है ।वही इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया की पोखरापारा में लगभग 200 घर की आबादी हैं जो की ढिबरी और लालटेन के सहारे जीवन व्यतीत कर रहे है । उन्होने बताया कि दो महीने पूर्व यहां का ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है जिसकी सुचना तत्काल हमलोगों के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया गया तो उनके द्वारा दो-चार दिन में ट्रांसफार्मर ठीक कराने बोला गया किन्तु सुचना दिए दो माह बीत चूका है लेकिन आजतक उनके द्वारा आजतक इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया जिस कारण पुरे गाँव में अँधेरा छाया हुआ है तथा उन्होंने यह भी कहा की इन दिनों बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़े सहित जंगली जीव जंतु का खतरा हमेशा बना रहता है साथ ही बिजली नही होने से बच्चों के पढ़ाई भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है ।वहीँ ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि विद्युत विभाग के द्वारा यदि एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर सुधार कर विद्युत आपूर्ति नहीं की गयी तो वह हड़ताल एवं आंदोलन करने को भी तैयार है।
वर्जन
मुझे इस सम्बन्ध में आपके द्वारा ही सुचना मिली है।यदि ऐसी कोई समस्या है तो जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाकर दूर की जायेगी।