उपसरपंच ने कॉलोनी की साफ़-सफाई के लिए उपक्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन…
जोगी एक्सप्रेस
*अनूपपुर/विवेकनगर-* जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत देवरी के उपसरपंच संतोष यादव ने बीते शुक्रवार को अमलाई बंगवार दामिनी के उपक्षेत्रीय प्रबंधक एम.एम.आर. अंसारी को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि सोहागपुर क्षेत्र की कोयला कॉलोनी विवेकनगर में बिगत 5 वर्षो से यहाँ सिविल विभाग द्वारा साफ-सफाई नही कराया गया। जिसके कारण आज पूरे कॉलोनी में नाली का गंदा पानी बह रहा है और पूरे कॉलोनी में गाजरघास लहलहा रहा है। उपसरपंच ने बताया कि यहाँ बीते वर्ष एक भाईजान नामक ठेकेदार द्वारा कॉलोनी में सफाई करवा लेने की एवज में पंचायत से सफाई के नाम पर अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा था जिससे पंचायत ने देने से इंकार कर दिया था इस खुलासे जहाँ कॉलरी के सिविल विभाग द्वारा जहाँ लाखो रुपये साफ-सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार की बू आ रही तो वही सिविल बिभाग के अधिकारियों की मिलीभगत उजागर हो रही है कुलमिलाकर यहाँ यदि कॉलरी प्रबंधन जाँच करवाती है तो बड़े पैमाने में घोटाला सामने आ सकते है वही ग्राम के उपसरपंच ने अमलाई बंगवार दामिनी के उपक्षेत्रीय प्रबंधक से कॉलोनी की साफ-सफाई पर उचित एवं अग्रीम कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया है।।।