उपयुक्त आवास मिलने तक खाली नहीँ होंगे सरकारी मकान
भोपाल
जनसम्पर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों से कहा है कि चक्की चौराहा, तुलसीनगर क्षेत्र के सरकारी आवास कर्मचारियों से तब तक खाली नहीँ कराये जाएँ, जब तक उन्हें उपयुक्त शासकीय आवास नहीँ दे दिये जाते l उन्होंने कहा कि जो आवास दिये गये, उनकी मरम्मत की जाना है, तो मरम्मत की जाये, अन्यथा दूसरे अच्छे उपयुक्त आवास आवंटित किये जायेंl
मंत्री शर्मा आज स्थानीय पार्षद अमित शर्मा के साथ स्मार्ट सिटी क्षेत्र मेँ आने वाले सरकारी मकानों के रहवासियों से मिलने तुलसीनगर चक्की चौराहा गये थे l चक्की चौराहा क्षेत्र वार्ड 31 के रहवासियों ने उन्हें बताया कि स्मार्ट सिटी क्षेत्र मेँ उनके सरकारी आवास हैं। उनको उपयुक्त आवास दिये बिना आवास खाली करने को कहा जा रहा है l शर्मा ने कहा कि रहवासियों को फिक्र करने की ज़रूरत नहीँ l उन्हें उपयुक्त आवास देने पर ही मकान खाली कराये जायेंगे।