मैग्नीफिसेंट MP: आयोजन को लेकर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था, शहरभर में रहेगी पैनी नजर
इंदौर
इंदौर में शुक्रवार को होने वाले मैग्नीफिसेंट एमपी समिट को लेकर सभी विभाग अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए है इसको लेकर पुलिस विभाग ने भी ख़ास तैयारी की है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोवस्त किए है। वही शहरभर में भी पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए रखेगी। दरअसल, इंदौर में शुक्रवार को होने वाली मैग्निफिसेंट समिट की तैयारी अंतिम चरणों में है। जिला प्रशासन,नगर निगम, विद्युत विभाग सहित पुलिस विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इंदौर आने वाले सभी उद्योगपतियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने खास ब्लू प्रिंट तैयार किया है।
एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी। साथ ही हर पॉइंट पर एक सीनियर पुलिस आफिसर को नियुक्त किया जाएगा ताकि किसी तरह की लापरवाही की गुंजाइश ना रह सके। सभी उद्योगपतियों को सुपर कॉरिडोर के रास्ते ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक पहुँचाया जाएगा जहाँ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। इंदौर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र की माने तो पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल की मांग की गई है। वही कार्यक्रम में किसी तरह की बाधा ना आ सके इसके लिए शहरभर के असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही है वही कई इलाकों में ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है। मैग्निफिसेंट एमपी समिट को सफल बनाने के लिए सभी विभागों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है अब इंतज़ार है तो बस समिट का जब देशभर के उद्योगपति प्रदेश में निवेश करेंगे और जनता को रोजगार मुहैया करवाएंगे।