हबीबगंज रेलवे स्टेशन की पार्किंग दरें कम करने का रखा प्रस्ताव !
भोपाल
विगत सप्ताह मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में हबीबगंज रेलवे स्टेशन की पेड पार्किंग दरें कम करने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया है। जबकि यह यह प्रस्ताव बैठक में शामिल रहे समिति के सदस्य शैलेष वैद्य ने प्रमुखता से उठाया था। लेकिन अब उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
गौरतलब है कि हबीबगंज स्टेशन की पेड पार्किंग के चार्ज को कम करने को लेकर कई मांग उठी है लेकिन रेलवे प्रशासन इसकी बार-बार अनदेखी कर रहा है। अभी हाल ही पुन: इसको लेकर समिति सदस्य शैलेष वैद्य समेत अन्य सदस्यों के द्वारा मांग की गई थी कि स्टेशन की पार्कि ंग दरें कम की जाएं,जिसमें रेलवे के सभी आला अफसर मौजूद थे,लेकिन अब यह मांग पुन: ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।
जानकारी के मुताबिक यात्रियों के द्वारा पेड पार्किंग को लेकर बार-बार शिकायतें की जा रहीं थी कि स्टेशन में पार्किं ग संचालक 24 घंटे का 460 वसूल रहा है। जबकि इतना पार्किंग चार्ज मंडल के किसी भी स्टेशन में नहीं है। जिस पर रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति ने मामले पर अपत्ति दर्ज कराई थी जिसमें चार्ज कम करने के लिए भी कहा गया था।