राजस्व मंत्री राजपूत से चर्चा के बाद पटवारी संघ की हड़ताल समाप्त
भोपाल
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ पटवारी संघ की आज हुई पुन: हुई चर्चा के बाद संघ ने विगत 3 अक्टूबर से चल रही अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष ने राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के माध्यम से मुख्यमंत्री को हड़ताल समाप्त किए जाने की सूचना दी है।
मध्य पदेश में पटवारियों की हड़ताल को लेकर लगातार नाटकीय मोड़ देखने को मिल रहे| रविवार सुबह हड़ताल ख़त्म करने की घोषणा के बाद शाम को एक बार फिर हड़ताल पर गए पटवारियों ने सागर में राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत से मुलाकात के बाद काम पर लौटने का एलान कर दिया है| मंत्री का कहना है कि पटवारी आज से ही अपने बास्ते लेंगे और काम पर लौटेंगे|
दरअसल, मंत्री जीतू पटवारी के बयान से नाराज पटवारी हड़ताल पर चले गए थे| शनिवार तक पटवारी मंत्री से माफ़ी मंगवाने पर अड़े रहे लेकिन रविवार को राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात के बाद पटवारी संघ ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की थी, वहीं कुछ घंटों के भीतर ही पटवारी संघ ने फिर से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। इंदौर में मंत्री पटवारी के बयान के बाद संघ एक बार फिर मंत्री की माफ़ी की मांग पर अड़ गया| लेकिन पटवारी संघ के पदाधिकारी सोमवार को फिर राजस्व मंत्री से मुलाकात करने के लिए उनके गृह नगर सागर पहुंचे। जहां मंत्री से बंद कमरे में मुलाकात के बाद उन्होंने हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी|
मंत्री राजपूत ने कहा मध्य प्रदेश के सभी पटवारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है और आज से ही वे काम पर लौटेंगे| उन्होंने कहा कि पटवारियों से उन्होंने अपील की थी कि यह समय हड़ताल का नहीं, किसानों को राहत देने का है| इस बात को समझते हुए पटवारियों ने काम पर लौटने का फैसला लिया और सभी काम पर निकल गए हैं|