PMC बैंक मामला: मुंबई में ED की छापेमारी, मिला आलीशान घर और चार्टर्ड प्लेन
नई दिल्ली
हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) से जुड़े कथित रूप से 4,335 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कई जगह छापेमारी की. इस कार्रवाई में एचडीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राकेश कुमार वाधवान और सारंग वधावन के ठिकानों पर छापेमारी हुई.
इस दौरान ईडी को अलीबाग में इस कंपनी से जुड़े 22 कमरों के एक मकान के बारे में पता चला है. एचडीआईएल के प्रमोटर्स के एक और विमान का भी पता चला है. इसके अलावा प्रमोटर्स के नाम एक याक्ट की जानकारी मिली है. यह याक्ट फिलहाल मालदीव में खड़ा है.
छापेमारी में 4 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की गई है जिनमें चल-अचल संपत्तियां भी शामिल हैं. इसमें कीमती सामान, सेविंग्स अकाउंट और जूलरी भी शामिल है.
ईडी जितनी जल्दी हो सके इस याक्ट को अपने कब्जे में लेने की कोशिश में है. छापेमारी में ईडी को यह भी पता चला है कि एचडीआईएल के मालिकों ने महाराष्ट्र के कई पॉश कॉलोनी में बड़े बड़े नेताओं को मकान बांटे हैं. हालांकि ईडी इन नेताओं के नाम जाहिर करने से इनकार कर रही है.