स्कूल डायरेक्टर के साथ कांग्रेस नेता ने की झूमाझटकी
गरियाबंद
लगातार विवादो में बने युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सरकार एक बार फिर सुर्खियों में है पूरे मामले को लेकर जो वजह सामने आ रही है वह भी बड़ी दिलचस्प है। प्रार्थी सिद्धार्थ चौधरी के मुताबिक कांग्रेस नेता द्वारा चंदा वसूली के नाम पर एक कॉन्वेंट स्कूल में जाकर उसके डायरेक्टर के साथ हाथापाई कर दी गई। जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया और शिकायतकर्ता एफआईआर कराने थाने जा पहुँचे। कुछ देर बाद युवा कांग्रेस के नेता भी एफआईआर कराने पहुँच गये। घटना की जानकारी लगते ही दोनों पक्षो के लोग थाने में शक्ति प्रदर्शन करने लगे।
इस पूरे हाइप्रोफाइल मामले को लेकर जानकारी सामने आई उसके मुताबिक युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप सरकार अपने कुछ साथियों के साथ सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति का चंदा वसूली करने निकले थे इस दरम्यान वह एंजल्स एंग्लो पब्लिक स्कूल पहुँचे। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि प्रिंसिपल सर बाहर गए है तो उन्होंने अंदर बैठे डायरेक्टर से मिलने की बात कही। जिसके बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ चौधरी के कैबिन में संदीप सरकार और मुकेश भोई पहुँचे। एक हजार एक सौ ग्यारह रुपये चंदे की माँग की मगर डायरेक्टर द्वारा इतना नही दे पाने में असमर्थता जाहिर करते हुए 2 सौ रुपये देने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों उलझ गए। बात झूमाझटकी तक पहुंच गई। दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखने पुलिस पर दबाव बनाते रहे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप सरकार और उनके साथी मुकेश भोई के खिलाफ भादवि की धारा 451, 323, 506, 34 तो सिद्धार्थ चौधरी पर भादवि की धारा 323, 506 के तहत केस पंजीबद्ध किया गया। वैसे यह पहला मामला नही है जब युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष किसी विवाद में फंसे है। संगठन के साथियों से भी पिछले दिनो विवाद हुआ तब उपाध्यक्ष ने नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था।