भारत दौरे से पहले एनसीएल में खेलेंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी
ढाका
बांग्लादेश के राष्ट्रीय चयनकर्ता और पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने कहा कि देश के टॉप क्रिकेटरों को भारत दौरे से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (एनसीएल) के पहले दो दौर में खेलना होगा। इस लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही आगामी भारत दौरे के लिए उनका चयन होगा।
हालांकि शाकिब अल हसन और लिटन कुमार दास इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में खेल रहे हैं, जिन्हें छूट दी जाएगी। A टीम में खेल रहे और अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटरों को भारत दौरे के लिए चुने जाने के लिए एनसीएल में खेलना होगा।
यह भी पता चला है कि भारत दौरे से पहले नवनियुक्त गेंदबाजी सलाहकार डेनियल विटोरी 25 अक्टूबर को शिविर से जुड़ेंगे। बांग्लादेशी टीम का भारत दौरा तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से शुरू होगा, जिसके बाद दो टेस्ट मैच इंदौर (14 से 18 नवंबर) और कोलकाता (22 से 26 नवंबर) में खेले जाएंगे। एनसीएल में खेलने संबंधित फैसला अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में मिली हार के बाद किया गया है।