November 22, 2024

सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण करते ही जिम्मेदार अधिकारियों ने जड़ दिया ताला , कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव

0

-नौरोजाबाद नगर परिषद का मामला
नौरोजाबाद. उमरिया जिला अंतर्गत नौरोजाबाद नगर में दो सार्वजनिक शौचालय वार्ड क्रमांक 8 और 3 में गांधी जयंती के मौके पर लोकार्पण किया गया! शौचालय का निर्माण लाखों रुपए में किया गया है! आनन-फानन में किया गया लोकार्पण में बने भवन में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है! विकलांगों के लिए इस शौचालय में उतरने और चढ़ने के लिए स्लोप नहीं बनवाए गए हैं! खास बात यह है कि लोकार्पण के बाद नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों ने ताला जड़ दिया है! शौचालय कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की चपेट में है!

शौचालय को दिन- रात 24 घंटे खोलने का नियम है, लेकिन लोकार्पण होते हैं यह ताला लगा दिया गया है! दीवार में पेंट की जगह चुना से रंग रोमन कर दिया गया है! टेंपरेरी लाइट कनेक्शन कर दिया गया है ! लोकार्पण के समय कुछ व्यवस्थाएं चाक चौबंद थी, लेकिन अब देखना यह होगा कि यह कितनी सुरक्षित रह पाती है! जब इस मामले में मनोज श्रीवास्तव से बातचीत की गई तो उन्होंने पुराने इंजीनियर का हवाला देकर जितना स्टीमेट आया था उतना निर्माण करा दिया गया है बचे हुए कार्यों को और भी कराए जाएंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *