December 5, 2025

नौरोजाबाद नगर परिषद के कार्यक्रम में नदारद दिखे गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि,आखिर क्या थी वजह?..

0
IMG-20191002-WA0032

उदय सिंह सोमवंशी की खास रिपोर्ट

नौरोजाबाद. गांधी जयंती के मौके पर नगर परिषद नौरोजाबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया! इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक से लेकर गणमान्य लोगों की अनुपस्थिति यहां पर देखी गई है! कहीं ना कहीं परिषद की लापरवाही के कारण यह सब देखने को मिल रहा है! मंच पर एक तरफ कांग्रेस के वार्ड पार्षद सुभाष नारायण सिंह वहीं दूसरी ओर भाजपा के पार्षद और अध्यक्ष दूर-दूर

दिखाई दे रही हैं! परिषद में इन दिनों पार्टी और वर्चस्व को लेकर ज्यादा तवज्जो दी जा रही है! यहां तक कि सीएमओ ने भी किसी बुजुर्ग व्यक्ति को बुलाना भी उचित नहीं समझा! कार्यक्रम मंच अतिथियों से लबालब रहता है ! परिषद के इस कार्यक्रम में कोई आंखें तान रहा तो कोई ऊपर देख रहा है! भाजपा जिला अध्यक्ष और कांग्रेस के कई दायित्व वान कार्यकर्ता यहां पर निवासरत है ! फिर भी इस मंच पर कोई नहीं दिखा! इस कार्यक्रम में सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं! परिषद के कर्मचारियों को ही बैठाकर व कुछ महिलाओं को बुलाकर कार्यक्रम की समाप्ति कर दी गई!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *