कलेक्टर ने ग्राम महरोई में चौपाल लगाकर भदार जलाशय प्रभावित किसानों की सुनी समस्याएं
– दगना, झाड़-फूंक से रहें दूर
उमरिया. मानपुर तहसील अंतर्गत भदार व्यपर्वतन सिंचाई योजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर ने ग्राम महरोई में चौपाल लगाकर किसानो की समस्यायें सुनी। चौपाल में महरोई , बेल्दी, पडवार, कुड़ी ग्रामों के बांध प्रभावित किसानों से कलेक्टर ने रूबरू चर्चा की। साथ ही उन्होंने सिंचाई जलाशय से प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम मानपुर नील मणि अग्निहोत्री, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आर सी तिवारी एवं अन्य अधिकारी भी साथ थे कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं को सुनने के पश्चात एसडीएम मानपुर तथा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को प्रभावित किसानों का मुआवजा शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चौपाल में ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना की समय पर किस्त मिलने, पेंशन योजनाओ का भुगतान, मनरेगा मजदूरी , उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण, स्कूलों में शिक्षको की नियमित उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन संचालन, टीकाकरण , कुपोषण के संबंधों में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानों को बताया कि रबी उपार्जन 2019-20 के तहत किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। किसान अपना पंजीयन अवश्य कराए। आपने ग्रामीणों को स्वयं की सफाई से लेकर घर एवं परिवेश की सफाई तथा सिंगल यूज पालीथीन के उपयोग नहीं करने की सलाह दी। कलेक्टर ने कहा कि घर का कोई सदस्य बीमार हो तो उन्हें अस्पताल ले जाएं। झाड़ फूंक या दगना कुप्रथा से दूर रहे। अस्पतालो में निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है। वर्षा काल में पानी छानकर एवं उबालकर ही पिए। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी यों का उपयोग करें! अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे! शिक्षा से ही मनुष्य का संर्वागीण विकास संभव है। चौपाल में राजस्व विभाग , ग्रामीण विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के मैदानी अधिकारी उपस्थित रहे।