उर्मिला पटेल की गिरफ्तारी के लिए उमरिया एसपी ने घोषित किए 5 हजार रुपए के इनाम
उमरिया. फरियादी मुन्नी बाई पति लालमणि प्रजापति विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मानपुर द्वारा चौकी अमरपुर थाना इंदवार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उर्मिला पटेल पति सुजीत पटेल निवासी ग्राम कोटरी के फर्जी बीएड की मार्कशीट लगाकर सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला चिमटा में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे है। अपराध प्रमाणित पाए जाने पर थाना इंदवार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक उमरिया ने बताया कि आरोपी पटेल पति सुजीत पटेल ग्राम कोटरी थाना इंदवार के विरूद्ध अपराध प्रमाणित होने के पश्चात से फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पता तलाश की जा रही है! पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सही सूचना देने या बंदी कराने पर 5000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है। वहीं पीड़िता द्वारा चौकी अमरपुर थाना इंदवार में 28 जनवरी 2019 को सुबह 8.30 बजे घर से शौच के लिए मौहार की तरफ गई थी वापस आते समय रास्ते में गांव का गुलाबपाल पिता तानी पाल निवासी ग्राम पलझा चौकी अमरपुर ने रोककर कहा कि मौहार तरफ चलना है! मना करने पर उसने रास्ता रोक लिया तथा इज्जत लेने की नियत से हाथ पकडकर छेड़छाड करने लगा तथा हाथ से मुक्का मारने लगा। थाना इंदवार में अपराध क्रमाक 22/19 धारा 341, 354, 354ग, 323, ताहि एवं 7/1 पास्कों एक्ट तथा एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही हैं! घटना दिनांक से अपराधी फरार है, जिसकी पता साजी की जा रही है, किंतु गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सटीक सूचना देने या बंदी कराने पर 5 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की है।