खास खबर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और शावक की मौत, घटना 20 सितंबर की, वन विभाग में हड़कंप

0
tigers1

उदय सिंह सोमवंशी

उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से एक शावक की मौत हो गई! शावक की मौत हो जाने पर पाक प्रबंधक को इसकी जानकारी नहीं थी! कहीं किसी को पता ना चले शावक को 3 दिन तक छिपाकर रखा गया था! यह घटना खितौली रेंज के जोड़ा कैंप तालाब के पास शावक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है! इस शावक की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है! शावक 4 माह का बताया जा रहा है! वहीं जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि 20 सितंबर को बाघ ने शावक पर अटैक किया था! इस घटना की जानकारी वहां के कर्मचारियों को हो गई थी! इस मामले में और भी वहां के लोगों से पूछताछ की जा रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *