12 किलोमीटर दूर पैदल घर जा रही छात्राओ को जिम्मेदार जागरूक नागरिको ने निजी वाहन से घर पहुचने की व्यवस्था :स्कूल बस खराब होने के कारण गोदरी पारा से 12 किलोमीटर दूर कोरिया कालरी जा रही थी छात्राएं
एस ई सी एल के अधिकारियो को बताने के बाद भी नही मिली कोई मदद
जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफ़ी
चिरमिरी । जिमेदारी और इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए छात्र छात्राओ को सकुशल घर पहुचाने की व्यवस्था कर मानवता के लिए बड़ा कार्य तो किया ही वही बेटियों के सम्मान में चिरमिरी को सम्मान दिया ,बीते दिनों गुरुवार को गोदरी पारा स्थित शासकीय कन्या शाला, लिटिल फ्लावर एवं माया स्कूल की कक्षा 9, 10 एवं 11 की 25 छात्राएं सायं लगभग साढ़े 5 बजे स्कूल बस खराब होने के कारण पैदल पैदल गोदरी पारा से लगभग 12 किलोमीटर दूर कोरिया कालरी स्थित अपने घर जा रही थी । रीजनल हॉस्पिटल के पास खड़े कुछ जागरूक नागरिको ने जब इतनी बड़ी संख्या में छात्राओ को पैदल जाते देखा तो उनसे जानकारी ली, तब उन्हें पता चला कि स्कूल बस ख़राब होने के कारण सभी छात्राएं 12 किलोमीटर दूर पैदल ही अपने घर जा रही है । अँधेरा होते देख इन जागरूक नागरिको ने एस ई सी एल चिरमिरी के जी एम एवं कुरासिया कालरी के सब एरिया मैनेजर को पूरी घटना की जानकारी देकर उनसे मदद मांगी लेकिन उन्हें कोई मदद नही मिली । जिसके बाद नागरिको ने अपने पैसो से एक जीप बुक करके सभी 25 छात्राओ को कोरिया कालरी उनके घर भेजा ।
इन असहाय छात्राओ की मदद करने में गोदरी पारा के शिवराम बेहरा, संजू बाबा, लल्लू सेठ, प्रभाष राय, मोहन महाराणा, राकेश व अन्य लोगो ने अपना योगदान दिया ।