मुंबई के धारावाहिक निर्माता मिलने आए छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार अखिलेश पांडे से
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर जहां आज हर कलाकार अपनी कला दिखाने मुंबई जाने को तैयार है वहीं छत्तीसगढ़ फिल्मों के सुपरस्टार अखिलेश पांडे ने मुंबई के सीरियल निर्माताओं को बिलासपुर में शूटिंग करने के लिए प्रेरित किया है और उनकी टीम बिलासपुर आकर शूटिंग लोकेशन देख कर चली गई है आने वाले समय में करियर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल में उनकी शूटिंग स्टार्ट होगी यह धारावाहिक एक अंतरराष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित किया जाएगा अखिलेश का कहना है कि अगर वह यहां के लोगों को आकर काम दिलवाते हैं तो इससे बड़ी उपलब्धि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए कुछ भी नहीं होगी यहां के लोकल कलाकारों को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका मिलेगा अखिलेश ने बताया कि उन्हें सिर्फ अपने विकास का लालच नहीं है उनकी सोच संपूर्ण छत्तीसगढ़ के कलाकारों के लिए है उन्होंने मुंबई जाकर काम करने की बजाए उन लोगों को छत्तीसगढ़ में बुलाकर काम करवाने पर जोर दिया और कहा जाता है कि हिम्मते मर्दा मददे खुदा अगर इंसान अच्छे भाव से किसी काम को करता है तो ऊपर वाला भी उसकी मदद करता है अखिलेश ने बताया कि यह संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात होगी और इस सीरियल के सूट के चालू होने के पश्चात और भी लोग छत्तीसगढ़ की ओर आएंगे उनका सिर्फ एक ही सपना है कि छत्तीसगढ़ के कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं