चिरमिरी में ही एक दिन में 16 लाख की कट रही थी सट्टापत्ती :नवपदस्थ सीएसपी कर्ण कुमार उइके व टी आई विनीत दुबे के नेतृत्व में चिरिमिरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 सटोरिये को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
16 लाख रूपये की सट्टा पट्टी के साथ चिरमिरी के दो बड़े खाईवाल के साथ 10 सटोरिये रंगे हाथों गिरफ्तार
50 हजार से ज्यादा नकद राशि सहित 6 मोबाईल सेट, 3 सीसीटीवी, 4 मोटरसाइकल सहित 1 एलईडी जप्त
नवपदस्थ सीएसपी कर्ण कुमार उइके व टी आई विनीत दुबे के नेतृत्व में चिरिमिरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एडिशनल एस पी निवेदिता पाल शर्मा ने चिरमिरी थाने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफ़ी
चिरमिरी । कोरिया एस पी विवेक शुक्ल एवं एडिशनल एस पी निवेदिता पाल शर्मा के कुशल निर्देशन में चिरिमिरी के नव पदस्थ सीएसपी कर्ण कुमार उइके एवं टी आई विनीत दुबे की टीम ने एक बड़ी छापामार कार्यवाही करते हुए चिरमिरी के दो बड़े सटोरियों राम निवास पांडेय उर्फ़ गुडुआ तथा प्रदीप ठाकुर सहित 10 सटोरियों को 16 लाख रूपये की सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया है । इन लोगो के पास से पुलिस ने 51 हजार 320 रूपये नकद, 6 नग मोबाईल सेट, 3 नग सीसीटीवी कैमरा, 1 नग एलईडी, केकुलेटर, पेन जप्त किया है ।
चिरमिरी थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए कोरिया की एडिशनल एस पी निवेदिता पाल शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से कोरिया जिले में सट्टा का अवैध कारोबार चलने की लगातार खबरे मिल रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए कोरिया एस पी विवेक शुक्ल ने कोरिया क्राइम ब्रांच, चिरमिरी थाना एवं कोरिया चौकी पुलिस को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया । जिसके बाद तीनों टीम सटोरियों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई और पुख्ता जानकारी मिलते ही चिरमिरी के गोदरी पारा, छोटा बाजार सहित कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए चिरमिरी के दो बड़े सट्टा के खाईवाल राम निवास पांडेय उर्फ़ गुडुआ व प्रदीप ठाकुर के साथ ही अरविन्द तिवारी, शिवराम पनिका, सुरेश कुमार सैनी, रमेश नाहक, भुनेश्वर, महा सिंह, गणेश सेट्ठी, प्रशांत और सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया । सभी के ऊपर जुआ एक्ट की धारा 4 (क) तथा प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है ।
उपरोक्त कार्यवाही में चिरिमिरी के नव पदस्थ सीएसपी कर्ण कुमार उइके व चिरिमिरी के नव पदस्थ टी आई विनीत दुबे के साथ कोरिया क्राइम ब्रांच के प्रभारी शिवेंद्र राजपूत, उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, कोरिया पुलिस चौकी प्रभारी अमर जायसवाल, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, नवीन दत्त तिवारी, रविंद्र कुर्रे, राजेश पांडेय, राजीव महेश, महिला आरक्षक राजेंद्र कुमारी, आरक्षक विनोद तिवारी, दीपक पांडेय, संजय कान्त, रत्नेश कुमार तथा अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
चिरमिरी थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए कोरिया की एडिशनल एस पी निवेदिता पाल शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से कोरिया जिले में सट्टा का अवैध कारोबार चलने की लगातार खबरे मिल रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए कोरिया एस पी विवेक शुक्ल ने कोरिया क्राइम ब्रांच, चिरमिरी थाना एवं कोरिया चौकी पुलिस को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया । जिसके बाद तीनों टीम सटोरियों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई और पुख्ता जानकारी मिलते ही चिरमिरी के गोदरी पारा, छोटा बाजार सहित कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए चिरमिरी के दो बड़े सट्टा के खाईवाल राम निवास पांडेय उर्फ़ गुडुआ व प्रदीप ठाकुर के साथ ही अरविन्द तिवारी, शिवराम पनिका, सुरेश कुमार सैनी, रमेश नाहक, भुनेश्वर, महा सिंह, गणेश सेट्ठी, प्रशांत और सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया । सभी के ऊपर जुआ एक्ट की धारा 4 (क) तथा प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है ।
उपरोक्त कार्यवाही में चिरिमिरी के नव पदस्थ सीएसपी कर्ण कुमार उइके व चिरिमिरी के नव पदस्थ टी आई विनीत दुबे के साथ कोरिया क्राइम ब्रांच के प्रभारी शिवेंद्र राजपूत, उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, कोरिया पुलिस चौकी प्रभारी अमर जायसवाल, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, नवीन दत्त तिवारी, रविंद्र कुर्रे, राजेश पांडेय, राजीव महेश, महिला आरक्षक राजेंद्र कुमारी, आरक्षक विनोद तिवारी, दीपक पांडेय, संजय कान्त, रत्नेश कुमार तथा अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।