November 24, 2024

आर्थिक गतिविधियों से विकास में तेजी आती है:मुख्यमंत्री कमल नाथ

0

भोपाल-मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि एक विकसित और समृद्ध मध्यप्रदेश का नक्शा बनाने के लिए आर्थिक गतिविधियों को सरकार बढ़ावा दे रही है। सरकार के इन प्रयासों में जो भी योगदान देगा सरकार उसे हर संभव मदद देगी। नाथ आज इंदौर में दैनिक भास्कर समाचार पत्र के एमिनेंस अवार्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट, गृह मंत्री बाला बच्चन, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह, भास्कर समूह के डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल एवं डीबी कॉर्प समूह के भरत अग्रवाल उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों से विकास में तेजी आती है यह एक-दूसरे से जुड़ी होती है इसलिए इसका लाभ सभी को मिलता है। उन्होंने सीमेंट कम्पनी का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें परिवहन के लिए लगने वाले ट्रक से ही कई आर्थिक गतिविधियों को विस्तार होता है। इससे समृद्धि आती है और लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी एक निवेश से कई चीजें जुड़ जाती है जैसे मकान, शिक्षा, कोचिंग आदि ये भी हमारी गतिविधियों को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कोचिंग पार्क स्थापित करने में निवेशकर्ता आगे आते है तो सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आए और लोगों को रोजगार मिले इस दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि वे अपनी आवश्यकताएँ बताए सरकार उन्हें पूरा करेगी। बस शर्त एक ही है कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के कई प्रदेश मंदी के दौर से गुजर रहे है। लेकिन सरकार की बेहतर प्रबंधन के कारण मध्यप्रदेश मंदी से अछूता है।
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एमिनेंस अवार्ड समारोह में उद्योग, व्यवसाय और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले को एमिनेंट अवार्ड-2019 प्रदान कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *