November 22, 2024

राजधानी के अठारह दिव्यागों मिली  बैटरी चलित तिपहिया साइकिल  लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत ने सौंपी चाबी 

0

पेंसन के साथ नि :शुल्क राशन भी मिलेगा :रामशीला साहू 

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर,लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने आज यहां निवास कार्यालय  परिसर में आयोजित सक्षप्ति कार्यक्रम में  राजधानी रायपुर के दिव्यांग योजनान्तर्गत 18 दिव्यांगजनों को  बैटरी चलित तिपहिया साइकिलों का वितरण किया। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री  रमशीला साहू, विधायक  चम्मादेवी पावले, सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा बैटरी चलित दिव्यांगजनों को तिपहिया साइकिल निःशुल्क दिए गए हैं।  रमशीला साहू ने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप दिव्यांगों को पेंशन और  निःशुल्क राशन भी उपलब्ध कराने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।
राजेश मूणत और रमशीला साहू ने सभी दिव्यांगजनों से उनका हालचाल जाना । दोनों मंत्रियों के आग्रह पर  ललिता ढीमर औरअनुज शिवहरे से तिपहिया साइकिल चलाकर दिखाया।  रामशीला साहू ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि इन दिव्यांगजनेां को तकनीकी विशेषज्ञों से  तिपहिया सायकल चलाने का प्रशिक्षण दिया जाए। इसके साथ ही इन तिपहिया साइकलों के रख-रखाव और बैटरी चार्ज केैसे करें यह भी उन्हंे बताया जाए। अगर एक साल के भीतर इन बैटरी चलित तिपहिया साइकलों में कोई खराबी आती है तो नियमानुसार पुनः निःशुल्क तिपहिया साइकिल दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *