November 22, 2024

चिरमिरी में अलग डी.ए.व्ही. स्कूल की स्थापना हेतु महापौर के.डोमरु रेड्डी ने मुख्यमंत्री से किया मॉंग

0

जोगी एक्सप्रेस 

नसरीन अशरफ़ी 

चिरमिरी – महापौर के. डोमरु रेड्डी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चिरमिरी क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त डीएव्ही स्कूल खोलने का मॉंग किया है। महापौर श्री रेड्डी ने अपने पत्र में लिखा है कि चिरमिरी शहर में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त एक भी विद्यालय नही होने से क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तायुक्त अच्छी शिक्षा प्राप्त करने अन्यत्र शहर जाना पड़ता है। शहर के डोमनहिल में केंद्रीय विद्यालय एवं बरतुंगा क्षेत्र में स्थित डीएव्ही में एसइसीएल द्वारा अपने कोयला कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बच्चों के लिए प्रोजेक्ट स्कूल के रूप में सीमित कोटे के साथ संचालित है, जिसके कारण क्षेत्र की  गैरकालरी कर्मी जनता अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसके अलावा इन स्कूलों में प्रवेश नहीं हो पाने की स्थिति में लोग काफी मायूस भी होते हैं। साथ ही हमारे शहर में सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों की कमी के कारण मेधावी छात्र एवं हमारे यहॉं के युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। चिरमिरी क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु डीएवी स्कूल एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थान की मांग आम नागरिकों द्वारा पूर्व में भी की जाती रही है लेकिन आज तक उचित व्यवस्था के अभाव के कारण यहॉं के छात्र एवं युवा पीढ़ी उच्च एवं बेहतर शिक्षा हेतु अन्य शहरों में जाकर पढ़ाई करने विवश हैं।
महापौर रेड्डी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को लिखे अपने पत्र में आगे लिखा है कि हमारे कोयलांचल शहर चिरमिरी के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अपने पराक्रम को सिद्ध करने का अपना अवसर तभी मिलेगा जब सर्वसुविधायुक्त विद्यालय क्षेत्र में ही मिल सके, जिसका हर संभव प्रयास करना हमारा कर्तव्य है। आपके द्वारा कई जगहों के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित मुख्यमंत्री डीएव्ही स्कूल की स्थापना करवाई गई है जो सफल सिद्ध हुआ है। इसी तर्ज पर चिरमिरी शहर में भी मुख्यमंत्री डीएव्ही स्कूल की स्थापना कराने आग्रह करते हुए महापौर के. डोमरू रेड्डी में क्षेत्र की जनता को शिक्षा के क्षेत्र में नया अवसर उपलब्ध कराने का पहल प्रारम्भ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *