भा.ज.पा के चाल,चरित्र और चेहरे पर लगा प्रश्न चिन्ह :शहडोल भा.ज.पा में टिकिट बटवारे को लेकर कार्यकर्ताओ में असंतोष
जोगी एक्सप्रेस
चन्दन कुमार वर्मा शहडोल
शहडोल शहडोल के नगर पालिका चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियों के अलावा कांग्रेस के बागी प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है,भा.ज.पा में टिकिट बटवारे को लेकर कार्यकर्ताओ में इस कदर असंतोष फैला है कि कई वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी के माध्यम से चुनाव की हवा पार्टी के माथे में चिंता का एक बड़ा कारण बनी हुई है
आज भा.ज.पा की पत्रकारवार्ता जो नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखकर रखी गई थी,इस वार्ता में कई मुद्दों पर चर्चा हुई अहम् प्रश्न के उत्तर में जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह द्वारा दिए गए उत्तर जिसमे अध्यक्ष ने जातिगत समीकरणो के आधार पर टिकिट बाटे जाने की बात बोल कर अपने पार्टी के प्रमुख एजेंडा सबका साथ सबका विकास पर खुद ही सवाल खड़ा किया गया,अध्यक्ष ने जाति को प्रत्याशी चयन और अपनी राजनीती का केंद्र मानते हुए नजर आए वही ,आंतरिक ग़दर से परेशान पार्टी सार्वजानिक मंच से किसी बगावत से इंकार किया जा रहा है बहरहाल पत्रकारवार्ता के सार्वजानिक मंच से जाति गत राजनीत की विगुल फूंकने वाली भा.ज.पा के चाल,चरित्र और चेहरे पर प्रश्न चिन्ह लगता दिख रहा है