November 22, 2024

चिरमिरी शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल ने दी भारत रत्न” डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को भाव भीनी श्रद्धांजली

0

 जोगी एक्सप्रेस 

ए. एन. अशरफ़ी 

चिरमिरी महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन , भारत रत्न, विचारक, गरीबों, युवाओं के, प्रेरणा स्रोत, पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साहब जी की दूसरी पुण्यतिथि पर कोरिया जिला सयोंजक बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ट  और अनु सूची,जन जति प्रदेश अध्यक्ष दीपक कलसा द्वारा शासकीय  कन्या  हायर सेकंडरी स्कूल चिरमिरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे श्रद्धांजली  देते हुए कहा की  मिसाईल मैंन के रूप में प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का निधन शिक्षाजगत के लिए ही नहीं अपितु दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है। डॉ कलाम एकदम सरल, सहज और निर्मल व्यक्तित्व के धनी थे।  भारत को सुरक्षा कवच प्रदान करने वाले “मिसाइल मैन” व “भारत रत्न” डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन के महत्व को बताया
डॉ .जी डी पोलाई  ने बच्चों को संबोधित  कर कहा कि, गरीबी, माता पिता का अनपढ़, या कम पढ़ा लिखा होना आपके लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग में बाधा नहीं है !इसके लिए आपकी लगन, इच्छासक्ति जरूरी होती  हैं, ये कलाम साहब का संदेश सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों तक पहुंचा न चाहता हूं।जब भी आप चाहो यु ट्यूब, गूगल पर ऐसे राष्ट्र भक्त को सर्च करो और जानकारी ले कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है !इस मौके पर डॉ पोलाई ने बच्चों को कॉपी, किताब, पेन और अध्यन सामग्री भी वितरण किया।कलाम साहब को गरीब और शासकीय विद्यालय के बच्चों से विषेस लगाव था इस लिया  मै बच्चो के बीच आता हु और इस से बच्चो से मिलना और उनकी समस्याओ को जानने में सहायता होती है!,इस मौके पर स्कूल के  प्राचार्य बी सिंह पूर्व प्राचार्य भारत जायसवाल सूर्या सर,एम लक्ष्मी  , रमेश राज,उपस्थित रहे ,

मै अपना यह संदेश सभी बच्चों तक पहुंचने हेतु पूरे सप्ताह तक कार्यक्रम कारने का विचार है !नेता जी  सुभाष चंद बोस,  लाल बहादुर शास्त्री जी के बाद  डॉ ए पी जे डॉ .अब्दुल कलाम साहब को ही में अपना आदर्श मानता हूँ।तथा इन महान हस्तियों की बाते समाज के उन लोगो तक पहुचना है! जो आज भी शिक्षा से महरूम है ,हमारा उद्देश्य तभी सफल हो सकता है जब हर बच्चा शिक्षा ग्रहण करे और  यही हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी !

डॉ जी. डी. पोलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *