बिहारपुर क्षेत्र में मौत का सिलसिला अभी भी जारी, दो की और हुई मौत
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
सूरजपुर: बिहारपुर क्षेत्र में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।दो दिन पूर्व तक मृतकों की संख्या जहां आठ थी वह अब बढ़कर 10 हो गई ।प्रॉप्त जानकारी के अनुसार जयकुमार पिता सियाशरण उम्र लगभग 4 वर्ष निवासी बंधवापारा कोल्हुआ तथा पार्वती पति महावीर सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम खोहिर की मृत्यु आज मलेरिया बुखार से हो गई ।वहिं एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा ओड़गी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोल्हुआ में मलेरिया पीडित क्षेत्र का जायजा लेकर बताया जा रहा है कि क्षेत्र में 15 डाक्टरों का टीम स्वास्थ्य शिविर लगाकर मलेरिया का जाॅच कर निःशुल्क दवा का वितरण कर रहे है तो वही दूसरी तरफ ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में किये गये मलेरिया जांच पर भी ऊँगली उठाते हुए कहना है कि मलेरिया जांच सिर्फ औपचारिकता है तथा स्वास्थ्य अमला द्वारा सभी मरीजो को एक ही प्रकार का दवाई दिया जा रहा तथा उनका यह भी कहना की शिविर में मरीज का मलेरिया जांच में रिपोर्ट निगेटिव आ रहा है उसी मरीज का निजी लैब में जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है।स्थनीय ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कोल्हुआ के उमेश्वर सिंह की एक पुत्री की मौत तीन दिन पूर्व भी मलेरिया बुखार से ही हुई थी तथा दूसरी पुत्री को भी बुखार आने पर उसका इलाज कोल्हुआ के स्वास्थ्य शिविर में चल रहा था जिसकी स्थिति गम्भीर होने पर आनन फ़ानन में इलाज के लिए निजी वाहन से बैढन (मध्यप्रदेश ) ले जाया गया जहॉ उसकी स्थिति अभी भी नाजुक है ।इस संबंध में जिला पँचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी संजीव झा से उनका पक्ष ज्ञात करने उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया किन्तु उनसे सम्पर्क नही पाने के कारण उनका पक्ष ज्ञात नही हो सका।