बीजेपी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की आड़ में जनता को भ्रमित कर रही है। दिग्विजय
इंदौर-असम में घुसपैठियों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के पुराने दावों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की आड़ में जनता को भ्रमित कर रही है। दिग्विजय ने कहा, ‘शाह कहते थे कि (असम में) 40 लाख घुसपैठिए हैं। अब वह बताएं कि इतने घुसपैठिए कहां हैं? आप (पत्रकार) शाह के नंबर दो के सेनापति (बीजेपी महासचिव) कैलाश विजयवर्गीय से भी पूछिए कि ये 40 लाख घुसपैठिये कहां हैं?’
दिग्विजय ने एनआरसी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘ये सब हवाबाजी है। केवल धर्म के आधार पर राजनीति करते हुए पूरे देश में भ्रम फैलाना इनकी पुरानी आदत है।’ बता दें कि असम में एनआरसी की अंतिम सूची ऑनलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत एनआरसी से करीब 19 लाख लोगों को बाहर कर दिया गया है।
चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम के चंद्रमा की सतह पर पहुंचने से कुछ ही मिनटों पहले उससे जमीनी संपर्क टूट जाने को दिग्विजय ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं कि उनके प्रयासों से हम चंद्रमा के निकट पहुंच गए। हमें इस बात का दु:ख है कि लक्ष्य तक पहुंचने में थोड़ी चूक हो गई। हालांकि, हमें उम्मीद है कि हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिक चंद्र अभियान को लेकर अगली बार अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे।’
‘अर्थव्यवस्था की हालत खराब, पीएम ने छेड़ा फिट इंडिया का शिगूफा’
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री के गलत फैसलों के कारण देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है, नया निवेश नहीं आ रहा है और लोग बेरोजगार हो रहे हैं। इन हालात में वह अर्थव्यवस्था की चिंता किए बगैर फिट इंडिया कैम्पेन सरीखा कोई नया शिगूफा रोज छेड़ देते हैं।’ उन्होंने तंज किया, ‘हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री देश के लोगों के स्वास्थ्य की फिक्र कर रहे हैं। लेकिन हम तो पहले ही स्वस्थ हैं। मैं खुद करीब 50 साल से योग कर रहा हूं और मुझे किसी से यह व्यायाम पद्धति सीखने की जरूरत नहीं है।’