November 23, 2024

गौरेला में प्राचार्य एवं अनिमितताओं को लेकर युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) ने तहसीलदार को सौप ज्ञापन

0

जोगी एक्सप्रेस 

सुहैल आलम

गौरेला, युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़  ( जे )के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय पं माधव राव सप्रे महाविद्यालय में हो रहे भारी भ्रस्टाचार एवं अनियमितताओं के विरोध में स्थानीय रेस्टहाउस से रैली निकालकर महाविद्यालय पहुचकर प्राचार्या मधूलिका लाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई ताला बंदी कर किया प्रदर्शन उक्त प्रदर्शन प्रमुख रुप से छात्र छात्राओं के समस्याओं के मुद्दे को लेकर किया गयाजिसमे प्रमुख मुद्दा बढ़ाई गई फीस, स्तरहीन टेबलेट का वितरण , टेबलेट वितरण में विलंब , पुस्तकालय में छात्राओं से भेदभाव, कॉलेज में वाईफाई सुविधा , सायकल स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली एवं शिक्षको का समय से न आना सामिल था , उक्त प्रदर्शन को देखते हुए तहसीलदार महेश शर्मा एवम नायाब तहसीलदार अस्वनी कवर पहुंचे , जिंनको अनिमितताओं को लेकर ज्ञापन दिया गया ।उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अशोक नगाइच प्रदीप दुबे प्रशांत गुप्ता मंजू जयसवाल मंगलेश चक्रधारी नीलेश साहू पंकज तिवारी अशोक सोनी सोनल जैन कुक्कू साठये नीरज साहू अहफाज नियाजी राजा मसीह रवि राय डॉ शुकान्त संतोष वर्मा अशोक राजपूत डब्लू सोनी मो बिलाल बिट्टू जयसवाल लल्लन सेन मुकेश चंद्रवंसी अमित सोनी राजेश साहू राहुल साहू सुमित श्रीवास आकिब अली गोल्डी मंसूरी , शुभम सोनी मो आदिल एव महिला कार्यकर्ताओं में नीरजा स्वामी जी भारती राठौर जी रचना एवं पेंड्रा से पंकज तिवारी धीरज गोयल ,विकास पांडे एवं पेंड्रा महाविद्यालय की अध्यक्ष पूजा कश्यप सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

इनका कहना है ….

छात्र एवम जोगी कांग्रेस की कुछ मागो को मनाती हुए अनिमितताओं को देखा ,और अब से खुद कॉलेज के स्टाफ के ऊपर नजर रखी जयेगी ।

महेश शर्मा (तहसीलदार पेंड्रारोड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *