November 23, 2024

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति श्री कोविंद को दी बधाई

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने देश के नये राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को हार्दिक बधाई दी है। डॉ. सिंह ने श्री कोविंद के आज नई दिल्ली में शपथ ग्रहण पर प्रसन्नता व्यक्त की और राष्ट्रपति के रूप में उनके यशस्वी कार्यकाल के लिए अपनी शुभेच्छा प्रकट की। मुख्यमंत्री ने कहा – सादगीपूर्ण जीवन शैली में रचे-बसे, सहज-सरल स्वभाव के श्री कोविंद ने अपने सार्वजनिक जीवन में दलित-शोषित समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जीवन के कठिन संघर्षों की आंच में तपकर वे आज देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित कर रहे हैं। डॉ. रमन सिहं ने कहा-हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ के साथ श्री कोविंद का काफी आत्मीय और भावनात्मक संबंध रहा है। बिहार के राज्यपाल के रूप में लगभग तीन महीने पहले चार मई को उनका छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था। उन्होंने राज्य सरकार की हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत नया रायपुर में बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम और कोरबा जिले के लगभग पांच सौ पंच-सरपंचों से मुलाकात की थी। श्री कोविंद ने हमर छत्तीसगढ़ योजना की तारीफ करते हुए कहा था कि यह पंचायत प्रतिनिधियों के बीच परस्पर मेल-जोल और छत्तीसगढ़ के विकास को देखने के लिए अध्ययन की एक अनोखी यात्रा है। श्री कोविंद ने यह भी कहा था कि इस योजना को माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को राज्य के विकास को नजदीक से देखने का मौका दे रही है। दूसरी बार श्री कोविंद इस महीने की 09 तारीख को रायपुर आए थे और हम सबने उनका आत्मीय स्वागत किया था। डॉ. सिंह ने श्री कोविंद के स्वस्थ, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *