November 23, 2024

शहडोल संभाग की सडको में धडल्ले से दौड़ रही है कंडम बसे, यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे, परिवहन विभाग की मिलीभगत से मनमानी किराया वसूल रहे है बस मालिक

0

जोगी एक्सप्रेस 

शहडोल संभाग में नहीं है यात्रियों की सुरक्षा का कोई ध्यान:कबाड़ बसे वसूल रही मनमाना किराया

*शहडोल*। जिले में चलने वाली बसों के लिए किराया सूची परिवहन विभाग द्वारा चस्पा की जाती है लेकिन बसों के मालिक व परिचालको के मिलीभगत के चलते किराये सूची को हटाकर यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है जबकि नियमानुसार परिवहन विभाग को यात्री बसों की में चस्पा किराया सूची की मॉनीरिटिंग करनी चाहिए जिससे यात्रियों की जेबे ढीले होने से बचाया जा सके, लेकिन विभाग मूकदर्षक बना हुआ है ज्ञात हो कि परिवहन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2008 में निर्देषित किया था कि परिवहन विभाग द्वारा जिले में चलने वाली बसों में किराया सूची चस्पा की जाये, लेकिन यहां के परिवहन अधिकारी ने सारे नियमों को दरकिनार करते हुए बस संचालको को खुली छूट दे रखा है और कोरम कागजों में पूरा हो रहा है। हकीकत देखा जाये तो जिले के अंदर जो बसें अभी दौड़ रही है उन सभी बसों में यात्रा सूची चस्पा नहीं है जिससे बस मालिको और परिचालको द्वारा यात्रियों से मनमाना वसूली कर रहे है। 

*कंडम बसों पर नहीं है ध्यान*

जिले में चलने वाली ज्यादातर बसें कंडम हो चुकी है जोकि अपने गंतव्य तक पहुॅंचने में यात्रियों को जोखिम में डालकर पहुॅंचा रहे है। क्योंकि कंडम रूपी बस के सारे पुर्जे पूरे सफर भर हिलते रहते है, जिससे दुर्घटना का अंदेषा बना रहता है प्राप्त जानकारी के अनुसार जो बस जैतपुर, रसमोहनी, साखी की तरफ जाती है उन बसों की हालात अत्यंत जर्जर स्थिति में है, लेकिन यात्रियों को मजबूरियों के कारण सफर करना पड़ता है।

*नहीं होती कार्यवाही*

परिवहन मंत्रालय का स्पष्ट निर्देष था कि जो बस मालिक किराया सूची नहीं लगायेगें, उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। लेकिन यह भी कार्यवाही कागजों में ही सिमट कर रह गई है। साहब ने यहां सभी बस मालिकों का हिसाब कर रखा है जिसके कारण इन खटारा बसों के मालिको के हौसले बुलंद है। 

*इनका कहना है*

आपके द्वारा सूचना दी जा रही है  जल्द ही जिले के परिवहन अधिकारी को चल रहे कंडम बसों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जायेगा।
*बी.एम.शर्मा*
*कमिश्रर, शहडोल संभाग*

रिपोर्टर भानु प्रताप साहू-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *