November 24, 2024

नशा रोकने में घर की माँ बहन भी करे पहल ,तभी स्वास्थ समाज का होगा निर्माण :मुबारक मास्टर

0

धनपुरी शहडोल ,बीते दिनों वार्ड में लोधी समाज के युवाओ द्वारा एक कैम्प लगा कर नशा मुक्ति अभियान की शुरुवात की गई ,जिसमे नगर के गड्मान्य नागरिको के अलावा नगर के युवा भरी संख्या में उपस्थित रहे कार्यकारी अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने कहा की समाज में ये बुराई अब फैशन का रूप धारण करती जा रही परंतू हमारे युवाओ को यह नहीं पता की इसके साइड इफेक्ट से लोग नपुंसकता की कगार में पहुच रहे है नशाखोरी को हमेशा ही समाज में घृणा का पात्र माना गया है ,लेकिन अति उत्साह में युवा अच्छे बुरे में फर्क करना भूल जाते है ,यदि आप  स्वास्थ समाज की कल्पना करते है  तो कम से कम नशे  से दूर रहे ,इसमे हमारी माँ बहन बेटियों को भी जागरूक होना होगा वो भी इस लाड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी  हो ताकि इस बुराई को जड़ से ख़त्म किया जा सके इसके लिए स्वयं के  कान्फिडेंस लेबल को बढ़ाना होगा ,आप खेल और सामजिक गतिविधियों में आना जाना शुरू करे ,देखिएगा एक दिन आप को सफलता जरुर मिलेगी इसी सन्दर्भ में थाना प्रभारी धनपुरी ने कहा की यदि नशा कर के लोग उपद्रव करते है तो तत्काल हमें सूचित करे हम उस पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करेंगे ,और नशा कभी भी हमें अच्छा मार्ग अच्छा नागरिक नहीं बनने देगा ,तो क्यू न हम सब मिलकर ये प्रण करे की इस सामजिक बुराई का हम सब मिलकर विरोध शुरू करे ,जिसमे समय तो लगेगा परंतू समाज में एक नया ढांचा भी खड़ा होगा  और वो होगा स्वास्थ और मजबूत समाज ,इस आयोजन में

लोधी समाज ने जागरूकता और हमारी समाज के प्रति जिम्मेदारी नाम से नशा मुक्ति अभियान चला रही जिसकी पुरे नगर में भूरी भूरी प्रसंशा हो रही , इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इनकी भूमिका सराहनीय रही मुबारक मास्टर ,आबकारी अधिकारी तहसीलदार महोदय बुढार , महेंद्र सिंह  नंदकिशोर शर्मा  नर्मदा सिंह , बरातू लोधी , रामरतन बैगा, तेजबली लोधी, रामप्रसाद लोधी राम सुफल लोधी, रवि वर्मा, प्रकाश वर्मा ,सुरेशगोंड,राजा बर्मा, आशीष वर्मा, सुनील यादव,विनोद काछी, गोलू कुशवाहा ,लकी कुशवाहा ,कृष्णा यादव, ज्वाला लोधी कांग्रेस युवा मोर्चा के मोहम्मद साबिर शहनवाज, शकील, रामपुरन लोधी जी,श्री शंकर लोधी जी,पप्पू लोधी जी,  काशी प्रसाद लोधी  जमुई शहडोल से

रामकरण लोधी ,  लाला लोधी  भागवत लोधी जी,  जगमोहन लोधी ,सरईकापा से रवि लोधी  एवं वार्ड क्रमांक 21 के सभी निवासी माताएं बहने एवं युवा वर्ग ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं यह संकल्प लिया कि वार्ड क्रमांक 21 सरकारी टोला में अवैध शराब नाइट्रोसन, कोरेक्स एवं अन्य नशीली चीजों की बिक्री एवं सेवन को प्रतिबंधित किया जाएगा तथा ऐसे कार्य में संलिप्त लोगों की सूचना थाना धनपुरी व आबकारी विभाग को देकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी  सुदीप सोनी व  मुबारक मास्टर  ने नशा मुक्ति हेतु आवश्यक सहयोग एवं प्रभावी कार्रवाई करवाए जाने का आश्वासन दिया तथा मंच के माध्यम से ऐसे लोगों को चेतावनी दी की वह समाज में गंदगी फैलाने से बचें तथा नशा मुक्त समाज नशा मुक्त परिवार की अवधारणा को सफल बनाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *