November 24, 2024

पद्यश्री से सम्मानित कुष्ट निवारक संघ चाम्पा के संरक्षक श्री दामोदर गणेश बापट जी के निधन पर संघ परिवार ने दी श्रद्धांजलि

0

बिलासपुर। पद्यश्री से सम्मानित कुष्ट निवारक संघ चाम्पा के संरक्षक श्री दामोदर गणेश बापट जी का कल रात्रि निधन हो गया। श्री बापट जी ने अपना पूरा जीवन कुष्ट रोगियों की सेवा में लगा दिया, उनके प्रयासों ने कुष्ट रोगियों के प्रति लोगों का विचार बदल दिया और समाज को एक नई दिशा दी, उन्होंने जीवन प्रयंत कुष्ट रोगियों की सेवा की और संकल्प लिया कि मेरे निधन के बाद मेरा शरीर भी दान कर दिया जाए, इसका उपयोग मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्रायें कर सके। ऐसे छत्तीसगढ़ के महान कर्मयोगी चांपा कुष्ट आश्रम के संचालक पद्यश्री श्री दामोदर गणेश बापट जी का जीवन रहा है। उनके संकल्प के अनुसार आज दोपहर 3 बजे उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज (सिम्स) बिलासपुर को सुपुर्द करने हेतु लाया गया।
इस अवसर पर संघ परिवार द्वारा श्री बापट जी के अंतिम दर्शन उपरांत श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धाजंलि सभा में छ.ग. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पद्यश्री बापट जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन कुष्ट पीड़ितों के इलाज और उनके सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास के लिए समर्पित कर दिया। श्री बापट जी छत्तीसगढ़ के वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर बच्चों पढ़ाते थे और इसी बीच कुष्ठ रोगियों के संपर्क में आए और सदा के लिए उन्ही के होकर रहे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री व राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि श्री बापट जी का जीवन सादगी पूर्ण था उन्हें कोई देखकर यह नही कह सकता था कि यह महामानव है परन्तु उनसे मिलने के उपरांत लोग उनके होकर रह जाते थे। श्री बापट जी स्वयं कुष्ट रोगियों के साथ रहकर उनका इलाज व उनके साथ भोजन करते थे और कुष्ट रोगियों के बच्चों की बढ़ाई की चिंता करते थे एवं उनके परिवार के भरण पोषण की भी व्यवस्था करते थे।
बिलासपुर सांसद अरूण साव ने कहा कि पद्यश्री बापट जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें मानव सेवा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि महामानव की मृत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे।
इस मौके पर पूर्व सांसद लखनलाल साहू, विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, महापौर किशोर राय, भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, घनश्याम कौशिक, हर्षिता पाण्डेय, गोपी ठारवानी, प्रवीर सेन गुप्ता, जुगल अग्रवाल, उदय मजूमदार, लक्ष्मीनारायण कश्यप, राजेश मिश्रा, गणेश रजक, अमित तिवारी, केदार खत्री, मीना गोस्वामी, कमल कौशिक, नारायण गोस्वामी, विक्रम सिंह, अवधेश अग्रवाल, नीरज शर्मा, लाला भाभा, राज यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *