November 24, 2024

विश्व आदिवासी पर्व का आयोजन आज, मुख्यातिथि अंतागढ़ विधायक अनूप नाग होंगे

0

*(भानु प्रताप साहू)*
कसडोल। संयुक्त राष्ट्रीय संघ द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया था इसी तारतम्य में विकासखंड कसडोल में 18 अगस्त को आदिवासी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें 9:30 बजे से 10:00 बजे तक देव पूजन होगा। इसके बाद 10:00 बजे से 11:00 बजे तक रैली निकाली जाएगी इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है कार्यक्रम में अतिथियों का आगमन 12:30 से 1:30 बजे तक होना है, उक्त कार्यक्रम में आदिवासी समाज ने सर्व आदिवासी सगा समाज, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण, छात्र/छात्राएं, युवक/ युवतियां, किसान मातृशक्ति, पित्रशक्ति, तथा समाज के सभी लोगों को इस पर्व पर भारी संख्या में उपस्थित होकर आदिवासी समाज के गौरवशाली परंपरा को बचाए रखने और गरिमा बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर में अंतागढ़ विधायक अनूप नाग एंव गोंडवाना महासभा के महासचिव महिला प्रभाग की श्रीमती कांति नाग होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.एन. ध्रुव, विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू एंव बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में श्रीराम मरकाम अध्यक्ष अनु. जन. जाती शासकीय सेवक विकास संघ, भूपेंद्र रघुवंशी अध्यक्ष, श्रीमती अमृतबाई बरिहा अध्यक्ष, श्रीमती मदालसा पैकरा, नपा कसडोल अध्यक्षयोगेश बंजारे, कुंवर सिंह पैकरा, प्रताप सिंह नाग, गौरी शंकर पैकरा, राजेंद्र दीवान, रामचंद्र ध्रुव, बूंदलाल राय, भोलाराम मांझी, राज कमार बरिहा, भगवान सिंह ध्रुव, छेदूराम चेरकिया, हरीशचंद्र कुमार, श्यामलाल, उर्वशी द्रव, सुंदर सिंह बढ़िया शत्रुघ्न पैकरा मधु पियूष पैकरा, आर.के. कुंजाम, संतोष कुमार बनसोडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *