November 24, 2024

हाजी सफ़ीक रज़ा को मिली राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य की कमान

0

रायपुर 17.अगस्त.2019 / छत्तीसगढ़ राज्य के परिवहन मंत्री मो. अकबर की अध्यक्षता में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् का गठन किया गया है। मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर राज्य शासन ने मोटर यान अधिनियम 1998 की धारा 215 की उप धारा 2 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करतें हुए जन प्रतिनिधियों एवं अशासकीय 09 सदस्यों को 08 अगस्त 2019 को जारी पत्र में मनोनीत किया गया हैं। छ.ग. शासन परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव विजय कुमार धुर्वे की ओर से जारी पत्र में साई टेवल्स के संचालक और छ.ग. यातायात महासंघ के महासचिव हाजी शफीक रजा को सदस्य मनोनीत किया गया । सड़क सुरक्षा परिषद् की 09 सदस्य की कमेटी में  विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, विधायक दुर्ग अरूण होरा, विधायक उत्तर रायपुर कुलदीप जुनेजा, विधायक रायगढ़ प्रकाश शक्राजीत  नायक, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डाॅ. केशरी लाल वर्मा, गुड्स ट्रांसपोर्ट आॅपरेटर फतेह सिंग संधु, लक्ष्मी मोटर्स के संचालक कमल गुप्ता, अरबन आर्किटेक्ट इंजीनियर जी.आई.एस. कंसल्टेंट के संचालक मनीष पिल्लेवार को सदस्य मनोनीत किया हैं । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् का गठन करतें हुए जनप्रतिनिधियों एवं अशासकीय सदस्यों को नियुक्त किये जाने पर छ.ग. यातायात महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रदेश के मुख्य मंत्री भुपेश बघेल और परिवहन मंत्री मों. अकबर के प्रति अभार व्यक्त किया हैं। छ.ग. यातायात महासंघ के महासचिव हाजी शफीक रजा कों राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् में अशासकीय सदस्य मनोनीत किये जाने पर बस मालिकों ने हर्ष व्यक्त करतें हुए बधाई दी है। सदस्य मनोनीत होने पर छ.ग.यातायात महासंघ के सदस्यगण प्रदेश उपाध्यक्ष कमलजीत पांथरे, लाला पुरैना, अमित मिश्रा, अजय गिल, नवशरण गरचा, हेमंत मिरी, घनश्याम मिर्धा, निरंजन सिंह, अब्दुल कदीर, अब्दुल कलाम, धर्मेन्द्र वर्मा, शकील अहमद सिध्द्किी, अकाश पांडेय, प्रदेश प्रकाश देशलहरा, रहीश अहमद शकील, अनुराग शुक्ला, घनश्याम चैधरी, चैनलाल कसार ने बधाई दी है।
…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *